जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादी
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादीSocial Media

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादी

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों का सफाया किया गया है। इस बारे में आज सुबह कश्मीर जोन के पुलिस ने जानकारी दी।

हाईलाइट्स :

  • जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़

  • मुठभेड़ के दौरान मारे गए तीन आतंकवादी

  • कश्मीर जोन के पुलिस ने दी जानकारी

जम्‍मू कश्‍मीर, भारत। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। कुछ ना कुछ साजिशों को अंजाम देने की फिराक में रहते है, लेकिन भारतीय सेना आतंकियों की इन साजिशों पर पानी फेर सफलता हासिल कर रही है। अब जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों का सफाया किया गया है।

मुठभेड़ में तीन आतंकियों की मौत :

बताया जा रहा है कि, पुलवामा में मुठभेड़ के दौरान मारे गए तीनों आतंकवादी लश्कर के थे। पुलवामा में कल शुरू हुई मुठभेड़ को लेकर आज सुबह सुबह कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट के जरिए जानकारी को साझा किया है। ट्वीट में पुलिस ने लिखा, ''आज दो और आतंकवादी मारे गए। तीन की मौत हो चुकी है। हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद किए गए हैं।''

मारे गए तीनों आतंकवादी स्थानीय हैं, जो आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े हैं। उनमें से एक की पहचान जुनैद शीरगोजरी के रूप में हुई है। उसने 13 मई को हमारे सहयोगी शहीद रियाज अहमद की हत्या की थी।

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार

बता दें कि, बीते दिनों हुई टारगेट किलिंग को लेकर प्रशासन बेहद सख्त है। इस बीच आतंकवादी वारदातें भी थम नहीं रही है, जिसके चलते आए दिन सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। पुलवामा से पहले कल कुलगाम के खांदीपुरा इलाके में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान आतंकवादी के छिपे होने की पुख्ता सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चालाया था। उन्होंने कहा कि, "इस दौरान सुरक्षाबलों पर छिपे हुए आतंकवादी ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी और सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में आतंकवादी मारा गया। सुरक्षाबलों ने पहले मुठभेड़ स्थल के आसपास से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com