पुलवामा एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी मारे गए
पुलवामा एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी मारे गएSocial Media

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी मारे गए

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आज बुधवार को सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर के दौरान आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकवादियों को मार गिराया है।

जम्मू-कश्मीर, भारत। केंद्र शासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकी गतिविधियां रूकने का नाम ही नहीं ले रही हैं, आतंकवादी लगातार कुछ न कुछ प्‍लांनिग कर रहे हैं, जिससे घाटी का माहौल सही नहीं है, लेकिन हर बार समय से पहले ही सुरक्षाबल के जवान आतंकियों की साजिश को नाकाम कर देते हैं। अब आज बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई।

मारे गए जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी :

बताया जा रहा है कि, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बुधवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकवादियों को मार गिराया है, जिनमें एक पाकिस्तानी भी था। साथ ही आतंकियों के पास से 2 M-4 कार्बाइन, 1 AK सीरीज राइफल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद भी बरामद की गई है। इस बारे में कश्मीर पुलिस इंस्पेक्टर जनरल ने भी जानकारी देते हुए बताया कि, ''इन आतंकियों के पास से 2 एम-4 कार्बाइन और 1 एके सीरीज राइफल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं।''

तो वहीं, पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर रेंज) विजय कुमार ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों के मारे जाने को एक बड़ी सफलता बताते हुए ट्वीट साझा कर कहा कि, ''एक पाकस्तिानी समेत जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए। दो एम-4 कार्बाइन और एक एके सीरीज राइफल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। हमारे लिए एक बड़ी सफलता। दक्षिणी कश्मीर में सोमवार के बाद से यह दूसरी मुठभेड़ है। कुलगाम जिले में मंगलवार को हुई मुठभेड़ में दो स्थानीय आतंकवादी मारे गये थे।''

5 दिनों में ये चौथी मुठभेड़ :

बता दें कि, साल 2022 के 5 दिनों में ऐसा चौथी बार है जब सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई हो। हाल ही में दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में सेना ने 9 आंतकियों को मार गिराया था। इसके अलावा बीते दिन यानीे मंगलवार को कुलगाम जिले में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिले जाने के बाद यहां पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सुरक्षाकर्मियों ने इलाके को घेर लिया था, जिसमें सुरक्षाबलों ने कामयाबी हासिल करते हुए 2 आतंकी मार गिराए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com