दिल्‍ली सर गंगा राम अस्पताल के डॉक्टरों पर कोरोना का साया-37 डॉक्टर पॉजिटिव

दिल्‍ली के सर गंगा राम अस्पताल के 37 डॉक्टरों को कोरोना हो गया है, उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी बीच CM केजरीवाल ने अस्पताल के चेयरमैन को मीटिंग पर बुलाया...
दिल्‍ली सर गंगा राम अस्पताल के डॉक्टरों पर कोरोना का साया-37 डॉक्टर पॉजिटिव
दिल्‍ली सर गंगा राम अस्पताल के डॉक्टरों पर कोरोना का साया-37 डॉक्टर पॉजिटिवPriyanka Sahu -RE

दिल्‍ली, भारत। देशभर में न जानें कोरोना का ग्रहण कब खत्‍म होगा। कोरोना वायरस की दूसरी लहर तेज ही होती जा रही है, ऐसे में सभी लोगों से सोशल डिस्‍टेसिंग बनाए रखने को कहा जा रहा है, लेकिन वहीं, डॉक्‍टर्स कोरोना काल में भी अपनी जिम्‍मेदारी से अपनी जान पर खेलकर इस घातक बीमारी की चपेट में आने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे हैं, जिन्‍हें (डॉक्‍टरों) देश में कोरोना वॉरियर के नाम की पहचान दी गई है। इस बीच अब राजधानी दिल्‍ली ये बड़ी खबर सामने आ रही है कि, सर गंगा राम अस्पताल के डॉक्टरों को कोरोना हो गया है, उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

37 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव :

जी हां, हाल ही में ये खबर सामने आई है कि, दिल्‍ली के सर गंगा राम अस्पताल के 37 डॉक्टरों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई, इनमें से 32 डॉक्टर होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 5 डॉक्टर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि, सभी डॉक्टर अस्पताल में कोविड-19 मरीजों की देखभाल करते हुए संक्रमित हुए। हालांकि, 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के दौरान कई डॉक्टरों ने कोविड-19 वैक्सीन का दोनों डोज भी लगवा ली हैं।

CM केजरीवाल ने अस्पताल के चेयरमैन को मीटिंग पर बुलाया :

तो वहीं, दूसरी ओर सर गंगा राम अस्पताल के डॉक्टरों के कोरोना की चपेट में आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस अस्पताल के चेयरमैन डॉ.डी.एस राणा को मीटिंग करने के लिए बुलाया। बताते चलें, सर गंगाराम अस्पताल ने पिछले एक साल से महामारी के दौरान कोविड-19 के उपचार में अग्रणी भूमिका निभाई है।

बता दें कि, महामारी कोरोना के कारण कई कोरोना योद्धा इस वायरस की चपेट में आने से अपनी जान गवां बैठे हैं। इसके बावजूद भी कोरोना योद्धा अपनी जान की बाज़ी लगाकर लोगों की सेवा कर रहे हैं। देश के कुछ राज्‍यों में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे है और इन राज्‍यों में दिल्‍ली भी शामिल है। दिल्‍ली के कोरोना के मामले कितने है, ये आप नीचे दी गई इमेज में देख सकते हैं। ये कल 8 अप्रैल, 2021 को पिछले 24 घंटे और अब तक के कुल केस के आंकड़ें हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com