जम्मू-कश्मीर में आज सुबह-सुबह आया भूकंप
जम्मू-कश्मीर, भारत। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में आज की सुबह प्राकृतिक आपदा भूकंप के झटकों के साथ शुरु हुई है। दरअसल, आज रविवार को सुबह-सुबह यहां की धरती भूकंप के थरथराई है।
4.1 तीव्रता का आया भूकंप :
जम्मू-कश्मीर में आज सुबह आए भूकंप की तीव्रता कितनी थी, इस बारे में राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में आज सुबह 5 बजकर 15 मिनट के करीब करीब भूकंप आया एवं रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई है एवं इसकी गहराई 5 किलोमीटर अंदर बताई गई है। हालांकि, भूकंप की इस घटना में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना सामने नहीं आई थी।
डर की वजह घर के बाहर आए लाेग :
मिली जानकारी के अनुसार, जिस वक्त भूकंप के झटके महसूस हुए उस दौरान अधिकांश लोग अपने घरों में सो रहे थे, जिसके चलते कई लोगों इस बारे में पता नहीं चला, लेकिन जो जागे थे, उन्होंने भूकंप के झटकों को महसूस किया और डर की वजह से घर के बाहर आ गए।
खतरनाक प्राकृतिक आपदा है भूकंप :
जानकारी के लिए बताते चलें कि, प्राकृतिक आपदा भूकंप (Earthquake) एक अत्यंत खतरनाक प्राकृतिक आपदा होती है और भूकंप की गंभीरता का मापदंड रिक्टर स्केल के जरिए मापा जाता है, जिससे पता चलता है भूकंप की तीव्रता का अंक कितना था या कहे भकंप की तीव्रता कितनी थी।
बता दें कि, इससे पहले 28 अप्रैल को भूकंप आया था, इस दौरान भूकंप के झटके नेपाल में देर रात के वक्त दो बार महसूस किए गए थे और भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 और 5.9 दर्ज हुई थी और भूकंप का केंद्र नेपाल के बाजुरा जिले के दाहाकोट में था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।