Delhi Mayor Election: चुनाव से पहले दावों का दौर हुआ शुरू
Delhi Mayor Election: चुनाव से पहले दावों का दौर हुआ शुरू Social Media

Delhi Mayor Election: चुनाव से पहले दावों का दौर हुआ शुरू, क्‍या आज हो पाएगा मेयर चुनाव!

Delhi Mayor Election: दिल्‍ली में आज तीसरी बार मेयर पद के चुनाव की तारीख तय हुई, लेकिन चुनाव से पहले ही BJP-AAP ने के बीच आरोपों का दौर शुरू हुआ, जानें किसने क्‍या कहा...

Delhi Mayor Election Live: दिल्‍ली में मेयर पद के चुनाव पर इस कदर का संकट मंडराया हुआ है कि, आज तीसरी बार चुनाव के लिए तारीख तय हुई। अभी तक दो बार चुनाव टल चुके है। इस बीच आज सोमवार को MCD में मेयर के चुनाव से पहले ही सुबह से दावों एवं आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है, ऐसे में सवाल यह उठता है कि, आखिर क्‍या आज भी चुनाव हो पाएंगे या फिर से चुनाव टल जाएगा...

आप और भाजपा की ओर से आए यह बयान-

दरअसल, दिल्ली में नगर निगम का चुनाव (MCD) में मेयर के चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच दावों का दौर शुरू हुआ। एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए यह बयानबाजी चल रही है। तो आइये देखते है किसने क्‍या-क्‍या कहा है-

बीजेपी ने अपने पार्षदों को आज फिर MCD बैठक में मेयर चुनाव न होने देने के निर्देश दिए हैं बीजेपी पार्षदों को कहा गया है सदन शुरू होते ही किसी बहाने से हंगामा कर देना.पीठासीन अधिकारी पिछली बार की तरह फिर अनिश्चितकाल के लिए सदन स्थगित कर देंगी LG फिर से 20 दिन बाद की तारीख़ देंगे।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

10 साल से BJP जहां चुनाव हारती है, वहां Back Door से Govt बना लेती है, पहले उन्होंने गैर क़ानूनी तरीक़े से Nominated Member और पीठासीन अधिकारी चुना पिछली बार भी अपनी पीठासीन अधिकारी से चुनाव स्थागित करवाया आज भी BJP हंगामा करके Delhi Mayor चुनाव को स्थागित करवायेगी। उल्टा चोर कोतवाल को डांटे? इससे ज्यादा हास्यास्पद क्या होगा कि MLA, सांसद, पार्षद खरीदने वाली BJP कह रही है कि AAP BJP के पार्षद खरीदने की कोशिश कर रही है BJP को कहना चाहती हूं, बहानेबाज़ी छोड़िए, Mayor का चुनाव होने दें, दिल्ली से जनादेश का सम्मान करें।

आम आदमी पार्टी की विधायक और प्रवक्ता आतिशी

BJP को हार बर्दाश्त नहीं है :

इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी की विधायक और प्रवक्ता आतिशी ने आगे यह भी कहा, BJP को हार बर्दाश्त नहीं है, किसी न किसी तरह Mayor चुनाव स्थागित करवाने की कोशिश करती है BJP ने अपने Alderman, पीठासीन अधिकारी बनाया, उन्हें पहले शपथ दिलाई, हमने स्वीकार कर किया लेकिन BJP ने हंगामा करके मेयर नहीं बनने दिया इस बार भी BJP वही पटकथा शुरू करने जा रही।

आम आदमी पार्टी का बानगी दिखाएंगे, AAP छटपटाहट में है उसका विवरण दिखाएंगे। हमारे आज 10 पार्षद बताएंगे कि AAP के बड़े नेता इन्हें किस तरह के प्रलोभन देकर गए हैं। AAP को नगर निगम में अपने नेतृत्व पर भरोसा नहीं है, उन्हें सिर्फ सत्ता हासिल करने पर लक्ष्य है।

दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

बता दें कि, दिल्ली में नगर निगम चुनाव के बाद मेयर पद का चुनाव होना है, लेकिन आप और बीजेपी के पार्षदों के बीच हंगामा के कारण अभी तक चुनाव नहीं हुआ और न दिल्ली को अभी तक नया मेयर मिल पाया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com