जम्मू-कश्मीर में अमित शाह की PC, कहा- 3 महीने के अंदर हर क्षेत्र के अंदर सुरक्षा ग्रिड को किया जाएगा मजबूत
जम्मू-कश्मीर, भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर दौरे पर है, यहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर यह संबोधन दिया।
अमित शाह ने बताया यात्रा का उद्देश्य :
जम्मू-कश्मीर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी इस यात्रा का उद्देश्य बताते हुए अपने संबोधन में कहा- हमने जम्मू-कश्मीर में शांति और सद्भाव सुनिश्चित करने के लिए सभी हितधारकों के साथ पूरी समीक्षा की है। मेरी यात्रा का उद्देश्य राजौरी क्षेत्र में उन परिवार के सदस्यों से मिलना था, जिन्होंने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया था।
जम्मू-कश्मीर की पुलिस, बीएसएफ और सेना सभी सुरक्षा एजेंसियां शत-प्रतिशत मुस्तैद हैं। आने वाले दिनों में ऐसी घटनाएं न हों, ऐसा प्रयास करेंगी। जो दोनों घटनाएं हुई हैं, भारत सरकार ने उसकी जांच NIA को सौंप दी गई है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
जम्मू क्षेत्र की पूरी सुरक्षा को चाक चौबंद करने का एक्शन प्लान बना है :
अमित शाह द्वारा संबोधन के दौरान यह भी बताया कि, ''जम्मू क्षेत्र की पूरी सुरक्षा को चाक चौबंद करने का एक्शन प्लान बना है। 3 महीने के अंदर हर क्षेत्र के अंदर सुरक्षा ग्रिड को मजबूत किया जाएगा। मैं जम्मू के नागरिकों को भरोसा दिला रहा हूं कि आतंकी संगठनों की मंशा जो भी हो, परन्तु हमारी सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद होकर जम्मू की सुरक्षा करेंगी।''
अमित शाह द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं गई बातें-
सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना और सभी सुरक्षा एजेंसियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।
भयावह घटना की जांच के लिए भारत सरकार पहले ही एनआईए को जांच सौंप चुकी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस को जांच में एनआईए को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।
पिछले डेढ़ साल के दौरान हुई सभी आतंकी घटनाओं की भी उसी पैरामीटर पर जांच की जा रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।