अमित शाह ने पुणे में भाजपा बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया
अमित शाह ने पुणे में भाजपा बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कियाRaj Express

जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों के लिए अमित शाह ने 'सुशासन सूचकांक' किया जारी

जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों के लिए अमित शाह ने 'सुशासन सूचकांक' जारी किया और कहा- डिलिमिटेशन शुरू हो गया है और जल्द ही हम चुनाव कराएंगे।

जम्मू-कश्मीर, भारत। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों के लिए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'सुशासन सूचकांक' जारी किया है।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और उपराज्यपाल भी रहे मौजूद :

जम्मू कन्वेंशन सेंटर में प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (DARPG) और जम्मू कश्मीर प्रबंधन, लोक प्रशासन और ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, मुख्य सचिव डॉ. अरुण कुमार मेहता और जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी हिस्सा लिया।

जम्‍मू कश्‍मीर में जल्द ही हम चुनाव कराएंगे :

तो वहीं, सुशासन सूचकांक जारी करने के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा- डिलिमिटेशन शुरू हो गया है और जल्द ही हम चुनाव कराएंगे। मैंने लोकसभा में आश्वासन दिया है कि जैसे ही जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य होगी वैसे ही जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलेगा।

आज जो सुशासन सूचकांक शुरू हुआ है इससे ज़िले के तंत्र को सुधारने,परिणाम लक्ष्य बनाने और डिलीवरी देने वाला तंत्र बनाने के लिए बहुत बड़ा फायदा जम्मू-कश्मीर के लोगों को होगा। सूचकांक में केंद्र और राज्य सरकार की नीतियां, योजनाएं और कार्यक्रम की निगरानी जिला पर स्तर की गयी है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

जम्मू-कश्मीर में कई विकास कार्य किए जा रहे :

गृह मंत्री अमित शाह ने आगे यह भी कहा कि, ‘‘जम्मू-कश्मीर में कई विकास कार्य किए जा रहे हैं। इस साल जम्मू-कश्मीर में रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक आए, लोगों को सरकारी योजना का सीधा लाभ मिल रहा है।’’

जानकारी के लिए बताते चलें कि, जम्मू और कश्मीर के जिला सुशासन सूचकांक को प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (DARPG) द्वारा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर सरकार के सहयोग से कश्मीर जुलाई 2021 में पारित 'बेहतर ए-हुकूमत-कश्मीर आलमिया' प्रस्ताव में की गई घोषणाओं के अनुसरण में तैयार किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com