वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बजट किया पेश
वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बजट किया पेशSocial Media

जानें दिल्ली बजट में इस बार क्‍या है खास, वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बजट किया पेश

दिल्‍ली विधानसभा में आज केजरीवाल सरकार का बजट पेश हो गया है, वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बजट पेश किया, जिसमें यह बड़े ऐलान किए गए है...

दिल्‍ली, भारत। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में बजट पर फंसा पेंच सुलझने के बाद आज बुधवार (22 मार्च) को दिल्‍ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार का बजट पेश हुआ। इस दौरान दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत द्वारा बजट पेश किया गया है। तो आइये देखते है इस बार दिल्‍ली बजट में क्‍या बड़े ऐलान हुए और कितने का बजट आया है।

दिल्‍ली में इस साल आया इतने करोड़ का बजट :

सबसे पहले तो यह बता दें कि, दिल्‍ली सरकार इस साल 76,800 करोड़ का बजट लेकर आई है। इस दौरान विधानसभ में बजट पेश करते समय वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि, ''मुझे ज्यादा खुशी होती अगर ये बजट पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पेश करते। वे मेरे बड़े के समान ही नहीं मेरे बड़े भाई हैं। जब राम वनवास गए थे और उनके खड़ाऊ को सिंहासन पर रख के भरत ने काम किया उसी भावना के साथ मैं ये बजट पेश कर रहा हूं, सत्र 2022-23 में 76,800 करोड़ के की तुलना में रिवाइज्ड एस्टिमेट 72,500 करोड़ रहा। सत्र 2023-24 के लिए मैं 78,800 करोड़ का बजट प्रस्तुत कर रहा हूं। यह पिछले साल कि,, तुलना में 8.69 फीसदी अधिक है, इसमें 56,983 करोड़ का रेवेन्यू एक्सपेंडिचर है और कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए 21,817 करोड़ रुपए हैं।

GST के कारण राजस्व घाटा 12 हजार करोड़ तक होने की आशंका है, इसके कारण विकास कार्यों के प्रभावित हो सकते है। उन्होंने केंद्र से अपील की है कि पांच साल तक मुआवजा जारी रखें।

दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत

दिल्ली के बजट में हुए यह बड़े ऐलान-

  • 'साफ-सुंदर दिल्ली के लिए कौंप्रिहेंसिव प्लान है।

  • तीनों कूड़ों के पहाड़ों को समाप्त किया जाएगा।

  • 3 ISBT वर्ल्ड क्लास बनाए जाएंगे।

  • 1600 नई इलेक्ट्रिक बसें व दिल्ली के 57 मौजूदा बस डिपो का विद्युतीकरण

  • पूरे पीडब्ल्यूडी सड़क नेटवर्क के 1400 किलोमीटर सड़कों का सौंदर्यीकरण

  • विभिन्न हिस्सों में 26 नए फ्लाईओवर/अंडरपास और ब्रिज का निर्माण होगा।

  • 3 नए डबल डेकर फ्लाईओवरों के लिए 722 करोड़ का प्रस्ताव

  • लोकल बॉडी (MCD) को 8241 करोड़ मुहैया।

  • साफ यमुना के लिए 6 प्वाइंट एक्शन प्लान 

  • दिल्‍ली बोर्ड ऑफ स्कूल से एफिलिएटेड डॉ. आंबेडकर एक्सीलेंस स्कूल बनाए जाएंगे, जिनकी संख्या 37 हो जाएगी।

  • सभी स्कूलों को 20-20 कंप्यूटर दिए जाएंगे।

  • एमसीडी के स्कूलों की पढ़ाई का स्तर भी ठीक कराया जाएगा।

मंत्री गहलोत ने आगे यह बड़ी बातें भी कहीं-

- 2023-24 के बाद एक सड़क, या फुटपाथ ऐसा नहीं होगा जो टूटा होगा, जो एजेंसी काम करेगी मेंटेनेंस की जवाबदेही उसकी ही होगी।

- पीडब्लूडी की सड़कों पर धूल जमा न हो इसके लिए आधुनिक मशीनों से लगातार धुलाई की जाएगी, इसके लिए 70 रॉड स्वीपिंग मशीनें, 210 वाटर स्प्रिंकलिंग मशीनें खरीदी जाएंगी।

- 250 इंटीग्रेटेड वाटर स्प्रिंकलिंग मशीनें भी तैनात की जाएंगीं, ये प्रोजेक्ट 10 साल का है और इस पर इस दौरान 19,466 करोड़ खर्च का अनुमान है। आगामी वित्त वर्ष के लिए 2034 करोड़ का प्रस्ताव है।

- तीन अनोखे डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है, जहां ऊपर मेट्रो और उसके नीचे गाड़ियां चलेंगीं, इसके लिए 321 करोड़ का प्रस्ताव।

- गलियों में मोहल्ला बस योजना के तहत छोटी बसें चलेंगी, जिसके लिए 3,500 करोड़ का प्रस्ताव।

- शिक्षा के लिए 16,575 करोड़ का बजट, कुल बजट का 21 प्रतिशत शिक्षा के नाम। 12 नए एप्लाइड लर्निंग स्कूल की शुरुआत, जिसमें 9वीं से एडमिशन ले सकेंगे। सभी टीचर, प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल और अन्य टीचिंग स्टाफ को नए टैबलेट दिए जाएंगे,

यमुना का धार्मिक महत्व है, यमुना की सफाई को सबसे आगे रखा गया है। 8 साल में इसे साफ करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। अभी इसे साफ करने के लिए 6 बिंदुओं पर काम किया जा रहा है। सराये कालेखां और आनंद विहार ISBT को DMRC द्वारा विकसित किया जाएगा। द्वारका में ISBT के निर्माण का काम चल रहा है, नेहरू प्लेस, नजफगढ़ में 2 मॉडर्न बस टर्मिनल का निर्माण किया जाएगा।

दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत

विकास और दिल्लीवासियों के लिए आज बेहद ख़ास दिन :

दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बजट पेश करने से पहले ट्वीट कर कहा- आज दिल्ली के विकास और दिल्लीवासियों के लिए बेहद ख़ास दिन है। विधानसभा में बजट पेश करने से पहले अपनी माँ का आशीर्वाद लिया और उनके साथ मंदिर जा कर माता रानी की पूजा अर्चना की। माता रानी की कृपा से, ये वित्त वर्ष सबके लिए भरपूर तरक़्क़ी और ख़ुशियाँ लाएगा।

आज का बजट अरविंद केजरीवाल जी के कार्यों, ईमानदार नियत और दिल्ली को साफ़ सुथरा व आधुनिक बनाने के संकल्प का परिणाम है। शिक्षा-स्वास्थ्य क्रांति को आगे बढ़ाने के साथ-साथ यह बजट आगामी वर्षों में दिल्ली को विश्वस्तरीय सड़को व सुंदरता के एक मॉडल के रूप में स्थापित करेगा।

दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत

पेश हो रहे दिल्ली बजट का लाइव-

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co