दिल्ली शराब नीति मामले में सिसोदिया को मिली क्लीन चिट
दिल्ली शराब नीति मामले में सिसोदिया को मिली क्लीन चिटSocial Media

दिल्ली शराब नीति मामले में लॉकर की तलाशी के बाद सिसोदिया को मिली क्लीन चिट

दिल्‍ली के डिप्‍टी CM मनीष सिसाेदिया के बैंक लाॅकर की जांंच किए जाने के बाद उन्‍हें क्लीन चिट मिल गई। इसके बाद सिसाेदिया व CM केजरीवाल ने भाजपा पर बोला जोरदार हमला...

दिल्ली, भारत। आबकारी नीति में कथित शराब घोटाले में गड़बड़ी के मामले में घिरे दिल्‍ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया द्वारा सीबीआई को सभी संतोषजनक जवाब दिए जाने के बाद उन्‍हें अनौपचारिक क्लीन चिट मिल गई है।

बैंक लॉकर चेक करने के बाद सिसोदिया को दी गई क्लीन चिट :

दरअसल, आज CBI ने मनीष सिसोदिया के लाॅकर की तलाशी की, सिसोदिया ने CBI को अपना बैंक लॉकर दिखाया, उसमें कुल 70-80 हजार रुपये का सामान मिला है। कहीं भी एक पैसे की हेराफेरी न मिलने के बाद उन्‍हें क्लीन चिट दे दी गई है। जांच के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा- हमारे लॉकर से CBI को कुछ भी नहीं मिला। मेरा परिवार पाक-साफ है। यह सच्चाई की जीत है। PM ने मेरे लॉकर की जांच कराई। मुझे 2-3 महीने से जेल भेजने की साजिश हो रही है।

इस दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज फिर केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा- बार-बार कहा जा रहा है कि प्रश्नों के जवाब दीजिए। आज में कुछ प्रश्न का जवाब देने जा रहा हूं। मैं जे.पी. नड्डा जी को बधाई देना चाहता हूं कि वो गुंडागर्दी में आगे थे, ऑपरेशन लोटस में आगे थे। आज इनकी पार्टी के लोग बच्चा चुराने लगे हैं। बच्चा चोर पार्टी के लोग अब औरों पर उंगली उठाने लगे हैं। रेलवे स्टेशन पर सोए हुए यात्रियों के बच्चे चुरा रहे हैं।

मैं जिम्मेदारी के साथ कहना चाहता हूं कि हमने भाजपा के सभी सवालों के जवाब दिए हैं। अब इनके पास सवाल नहीं हैं। अब हम झूठ का जवाब नहीं दे सकते, क्योंकि रोज आबकारी घोटाले का पैसा बदल जाता है। भाजपा के सभी सवाल मनगढंत हैं। जो सवाल पूछे गए मैंने सीबीआई को सबके जवाब दिए। 14 घंटे सीबीआई मेरे घर पर रही, जो कहा वो दिखाया और बताया। अगर नड्डा जी मेरे जवाब से संतुष्ट नहीं है, तो सीबीआई से पूछ लें।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

हमें किसी भी जांच के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए :

दिल्‍ली के डिप्‍टी CM मनीष सिसाेदिया को अनौपचारिक क्लीन चिट मिले जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान आया, जिसमें उन्‍होंने कहा- हमें किसी भी जांच के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। सीबीआई ने अपनी सारी जांच पूरी कर ली है। मनीष सिसोदिया से 14 घंटे तक पूछताछ की। उन्होंने उनके सवालों का संतोषजनक जवाब दिया। उनके लॉकर में कुछ नहीं मिला। उन्हें अनौपचारिक क्लीन चिट दे दी गई है। वे (भाजपा) कहते रहे हैं कि शराब नीति में घोटाला हुआ है, लेकिन CBI ने कहा कि कोई घोटाला नहीं है। जनता इनकी बात नहीं मान रही है तो अब ये अन्ना हजारे जी के कांधे पर बंदूख रख के चला रहे हैं।

दिल्ली शराब नीति मामले में सिसोदिया को मिली क्लीन चिट
दिल्ली के डिप्टी CM के लॉकर की जांच, पत्नी संग बैंक पहुंचे सिसोदिया

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com