जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से मची तबाही- लापता हुए कई लोग

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के आज तड़के बादल फटने की घटना में 4-5 लोगों की मौत हो गई एवं कई लोग लापता हैं, घटनास्‍थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से मची तबाही- लापता हुए कई लोग
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से मची तबाही- लापता हुए कई लोगSyed Dabeer Hussain - RE

जम्मू-कश्मीर, भारत। देश में महामारी कोरोना का कहर कम ही हुआ और इस बीच अब प्राकृतिक आपदा देश के कई राज्‍यों में कहर बरपा रही हैं। कभी कहीं भारी बारिश-बाढ़ और भूस्‍खलन, तो कहीं आसमानी आपदा यानी बादल फटने से तबाही मची हुई है, जिससे लोग परेशान हैं। अब केंद्र शासित प्रदेश जम्‍मू कश्‍मीर के किश्तवाड़ जिले के एक सुदूर गांव होनजार में आज बुधवार तड़के बादल फटने की घटना में करीब 4-5 लोगों की जान चली गई है।

बादल फटने की घटना में 30-40 लोग लापता :

बताया जा रहा है कि, जम्मू-कश्मीर के किश्तवार में सुबह लगभग 4:20 के करीब बादल फटने से 30-40 लोगों के लापता होने की भी पुष्टि हुई है, जिनकी तलाश जारी है। इसके अलावा बादल फटने से छह घर और एक राशन डिपो उसकी चपेट में आ गए। इस घटना के बाद भारतीय सेना, एनडीआरएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बचाव एवं राहत कार्यों में जुटी। घटनास्‍थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।

राज्य सरकार के अधिकारियों ने बताया कि, ''बचाव दलों को दाचन तहसील के होनजार गांव भेजा गया है तथा घटना से संबंधित विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।'' किश्तवाड़ के एसएसपी शफकत भट ने बताया कि, ''चार शव बरामद कर लिए गए हैं। हादसे के बाद से कई लोग लापता हैं, जिनकी संख्या 36 के आसपास बताई जा रही है। लापता लोगों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है, लापता लोगों के मारे जाने की आशंका है।''

अमित शाह ने LG और DGP से बात की :

इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- किश्तवाड़ में बादल फटने के संबंध में मैंने जम्मू-कश्मीर के LG और DGP से बात की है। SDRF, सेना और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगा हुआ है, NDRF भी वहां पहुंच रही है। अधिक से अधिक लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है, शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त करता हूं।

तो वहीं, जम्मू कश्मीर के एलजी ने इस घटना पर संवेदना प्रकट की है और लगातार स्थिति की निगरानी करने की  बात कही गई है।

जम्मू कश्‍मीर में हो रही भारी बारिश :

बता दें कि, जम्मू कश्‍मीर में बीते कुछ दिनों से झमाझम भारी बारिश हो रही है और जुलाई माह के अंत तक और अधिक बारिश के अनुमान के चलते किश्तवाड़ के अधिकारियों ने जलाशयों के निकट रहने वाले और फिसलन वाले क्षेत्रों के लोगों से सतर्क रहने को कहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com