जींद किसान महापंचायत में BJP की नीयत को लेकर CM केजरीवाल ने कही ये बड़ी बात

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज जींद में किसान महापंचायत को संबोधित किया और कहा-आज किसान मुझे अपना बेटा मानते हैं। इसकी केंद्र सरकार मुझे जो भी सज़ा दे, मुझे इसकी कोई परवाह नहीं है।
जींद किसान महापंचायत में BJP की नीयत को लेकर CM केजरीवाल ने कही ये बड़ी बात
जींद किसान महापंचायत में BJP की नीयत को लेकर CM केजरीवाल ने कही ये बड़ी बातPriyanka Sahu -RE

दिल्ली, भारत। दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संजोयक अरविंद केजरीवाल ने आज जींद में किसान महापंचायत को संबोधित किया।

जो किसान आंदोलन के साथ है, वो देशभक्त है :

जींद किसान महापंचायत में AAP के राष्ट्रीय संयोजक एवं CM अरविंद केजरीवाल ने किसान महापंचायत में आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा अपने संबोधन में कहा- जो किसान आंदोलन के साथ है, वो देशभक्त है! और जो किसान आंदोलन के खिलाफ है, वो देश का गद्दार है। किसान आंदोलन को सफल बनाने के लिए जो भी कुर्बानी देनी पड़ेगी, मैं वो हर कुर्बानी देने के लिए तैयार हूँ।

किसानों की शहादत को नमन :

CM अरविंद केजरीवाल ने कहा- मैं पूरे देश की तरफ से उन किसानों की शहादत को नमन करता हूँ, जिन्होंने किसानों के लिए संघर्ष करते हुए खुशी- खुशी अपनी जान गवां दी। पूरे देश की और मेरी जिम्मेदारी है कि किसानों की शहादत बेकार नहीं होनी चाहिए। हरियाणा सरकार ने किसानों के ऊपर आंसू गैस के गोले छोड़े, लाठीचार्ज किया। लेकिन हमारे किसानों की हिम्मत देखिए वो आँसू गैस के गोले, लाठीचार्ज और बुलडोजर पार कर दिल्ली पहुँच ही गए।

आगे उन्‍होंने ये भी बताया, ''राकेश टिकैत जी के आँसू देख कर मैंने उन्हें फोन किया और कहा कि, आप अपना दिल कमज़ोर मत करो, हम और पूरा देश आपके साथ है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने बिजली-पानी बंद कर दिए। हमने एक घंटे में बिजली और पानी और TOILET का इंतज़ाम कर दिया।''

आज किसान मुझे अपना बेटा मानते हैं। इसकी केंद्र सरकार मुझे जो भी सज़ा दे, मुझे इसकी कोई परवाह नहीं हैं। मैं भाजपा वालों से कहना चाहता हूँ- स्कूल और अस्पताल बनाने के लिए शक्तियों की जरूरत नहीं होती, बल्कि नीयत की जरूरत होती है।
अरविंद केजरीवाल, दिल्‍ली के मुख्यमंत्री

दिल्ली में चुने हुए CM की कोई POWER नहीं होगी :

CM अरविंद केजरीवाल ने कहा- किसान आंदोलन का समर्थन करने के लिए वो हमें अब सज़ा देने के लिए संसद में कानून लाए है। अब दिल्ली में चुने हुए मुख्यमंत्री की कोई POWER नहीं होगी, पूरी POWER LG की होगी। आप दक्षिण भारत, उत्तर-पूर्व, जम्मू-कश्मीर, गुजरात जाकर पूछ लो कि केजरीवाल ने कुछ काम किया? वो कहते है,स्कूल-अस्पताल ठीक कर दिए, बिजली सस्ती कर दी। पूरे देश में पूछ लो BJP ने कुछ किया तो वो कहते है कि किसान-युवा-व्यापारी बर्बाद कर दिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co