सुपरसाइट और मोबाइल वैन का शुभारंभ
सुपरसाइट और मोबाइल वैन का शुभारंभSocial Media

प्रदूषण के विरूद्ध CM केजरीवाल ने पहली सुपरसाइट और मोबाइल वैन का किया शुभारंभ

दिल्‍ली सरकार ने प्रदूषण कम करने के लिए उठाए कई क़दम और आज CM केजरीवाल ने Super-Site और Mobile Air Quality Monitoring Station को हरी झंडी दिखाई।

दिल्‍ली, भारत। दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रदूषण के विरूद्ध एक्‍शन में है। अब आज साेमवार को उन्‍होंने प्रदूषण कम करने के खिलाफ रियल टाइम सोर्स अपोर्शनमेंट स्टडी के सुपरसाइट और मोबाइल वैन का शुभारंभ किया है।

पिछले 5 साल की तुलना में इस साल प्रदूषण सबसे कम रहा :

दरअसल, CM केजरीवाल ने Super-Site और Mobile Air Quality Monitoring Station को हरी झंडी दिखाई। साथ ही इस कार्यक्रम के दौरान अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा- दिल्‍ली सरकार ने प्रदूषण कम करने के लिए उठाए कई क़दम: EV Policy लेकर आई, हज़ारों New Buses ख़रीदी, 2025 तक 80% बसें Electric होंगी, Tree Cover बढ़ कर 23.6% हुआ, Red Light On, Gaadi Off Campaign नतीज़ा: पिछले 5 साल की तुलना में इस साल प्रदूषण सबसे कम रहा। दिल्ली की सड़कों पर हमारी Mechanised Sweeping से Pollution बहुत कम होगा Dust Fly Ash Vehicular Pollution IIT Delhi, Kanpur, TERI, DPCC के साथ मिलकर Real Time Monitoring से सटीक Sources पता करना शुरू किया है — इससे हमारे Policy Decisions कामयाब होंगे।

Real Time Source Apportionment से हमें Real-Time के साथ-साथ अगले 3 दिन का Hourly Basis पर Forecast पता चलेगा - किस Area में Vehicle की वजह से, Industry की वजह से और Biomass Burning की वजह से कितना प्रदूषण है, इससे हमें प्रदूषण से लड़ने में मदद मिलेगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

  • देख सकते हैं, Real Time Pollution Analysis- 1/3 बाहर से है—Secondary Inorganic Aerosols 3 महीने से Constant है। 1/4th Biomass Burning सर्दियों में आग जलाने से 17-18% Vehicular Pollution जगह-जगह पर Mobile Van से Analysis मिलेगा तो Targeted काम करेंगे।

  • Delhi में Pollution के Source: 8 A- दिल्ली में बाहर से 35%, Biomass Burning 26%, Vehicular 35%. 10 AM- दिल्ली में बाहर से 29%, Biomass Burning 0%, Vehicular 35%.

  • तो वहीं, CM केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, दिल्ली में अब हम रियल-टाइम आधार पर वायु प्रदूषण स्रोत की पहचान कर रहे हैं। आज उसकी सुपर-साइट और AQ monitoring के लिए एक मोबाइल स्टेशन की शुरुआत की। इसकी मदद से अब हम ये पहचान कर पाएँगे कि किसी निश्चित समय पर हवा में प्रदूषण किस वजह से है ताकि उसके लिए ज़रूरी कदम उठाए जा सकें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com