गुजरात में CM केजरीवाल की महत्वपूर्ण घोषणा
गुजरात में CM केजरीवाल की महत्वपूर्ण घोषणाSocial Media

गुजरात में CM केजरीवाल की महत्वपूर्ण घोषणा- सभी महिलाओं को मिलेंगे ₹1000 महीना

गुजरात की सभी माताओं-बहनों के लिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है।

दिल्ली, भारत। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल इन दिनों गुजरात में अपना फोकस जमाए हुए हैं और एक के बाद एक बड़ी-बड़ी योजनाओं की सौगात दे रहे हैं। अब आज बुधवार को उन्होंने गुजरात की सभी माताओं-बहनों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है।

सभी महिलाओं को मिलेंगे ₹1000 महीना :

इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुजरात की महिलाओं को बड़ी गारंटी दी है और कहा- 18 साल से अधिक की सभी महिलाओं को मिलेंगे ₹1000/ Month. BJP के 27 साल के शासन के बाद लोग बदलाव चाहते हैं। AAP एक POSITIVE Campaign चला रही है। हम कह रहे हैं कि सत्ता में आए तो क्या करेंगे। जो Delhi-Punjab में किया वो करेंगे। वहीं, BJP-Congress सिर्फ़ एक दूसरे को गाली देकर चले जाते हैं।

CM केजरीवाल ने कहा- ₹1000 से ये सब हो सकता है -

  • बेटियां Bus किराया और Fees देकर पढ़ाई पूरी करेंगी।

  • बहनें महंगाई में बच्चों के लिए फल-दूध खरीदेंगी।

  • माँ अपनी बेटी को शगुन देने के लिए बेटे-पति से पैसे नहीं मांगेगी, ख़ुद अपनी तरफ़ से शगुन देंगी।

हर बहन के हाथ में ₹1000 देने से बड़े स्तर पर Economy बेहतर होगी वो बाज़ार जाएंगी, आटा, दाल, सब्ज़ी ख़रीदेंगी। Demand से Production बढ़ेगी। अमीरों को पैसे देने से नहीं, जनता को पैसे देने से अर्थव्यवस्था बढ़ेगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

ये सारा पैसा दोस्तों के क़र्ज़ माफ़ करने पर उड़ाते हैं :

आगे उन्होंने यह भी कहा कि, "पैसा कहाँ से आएगा?Punjab में 3 महीने में Tax Collection ₹15000 करोड़ से बढ़कर ₹21000 करोड़ हुआ। Free बिजली के लिए ₹3000 करोड़ चाहिए थे,₹6000 Cr आ गए। ये सारा पैसा दोस्तों के क़र्ज़ माफ़ करने पर उड़ाते हैं। पैसे की नहीं,नीयत की कमी है। मैं दंग रह गया! प्रधानमंत्री Modi जी ने खुलकर कहा है 'फ़्री की चीज़ें नहीं होनी चाहिए' और Yogi जी ने कहा 'भई हम तो देंगे'। लगता है कुछ लड़ाई-झगड़ा हुआ है। आप उनसे पूछिए, उन्होंने अपने BOSS के ख़िलाफ़ क्यों काम किया।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com