दिल्‍ली के शालीमार बाग में CM केजरीवाल ने नए सरकारी अस्पताल का किया शिलान्यास

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शालीमार बाग में नए सरकारी अस्पताल का शिलान्यास किया और कहा- एक जिम्मेदार सरकार होने के नाते हम कोरोना की 3rd वेब के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं।
दिल्‍ली के शालीमार बाग में CM केजरीवाल ने नए सरकारी अस्पताल का किया शिलान्यास
दिल्‍ली के शालीमार बाग में CM केजरीवाल ने नए सरकारी अस्पताल का किया शिलान्यासSyed Dabeer Hussain - RE

दिल्‍ली, भारत। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज रविवार को शालीमार बाग बनने वाले 1,430 बेड के नए सरकारी अस्पताल का शिलान्यास किया।

कोरोना की 3rd वेब के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे :

नए सरकारी अस्पताल के शिलान्यास के अवसर पर CM अरविंद केजरीवाल ने कहा- एक जिम्मेदार सरकार होने के नाते हम कोरोना की 3rd वेब के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं। हम 6 महीने के अंदर 7 न्‍यू हॉस्पिटलस बना रहे हैं, जिनमें 6800+ बेड्स होंगे। इस शालीमार हॉस्पिटल में सभी 1430 बेड्स, ICU बेड्स होंगे। हमारी सरकार बनने से पहले जो सरकारी अस्पताल बनते थे, उनमें 1 Normal Bed की लागत 1 करोड़ होती थी। हम 275 Crore में 1430 ICU बेड्स का हॉस्पिटल बना रहे है जिसमें 1 ICU बेड्स की लागत सिर्फ 20 लाख है, क्योंकि आप सभी ने एक ईमानदार सरकार चुनी हैं। जो पूरी दुनिया में नहीं हुआ, वो अब Delhi में होगा-

  • स्वास्थ्य सूचना प्रबंधन प्रणाली के तहत सबको मिलेगा हेल्‍थ कार्ड

  • अब किसी भी अस्पताल में पर्ची लेकर नहीं जाना होगा, बचपन से लेकर आज तक की सारी Reports Computer पर होगी

  • ये सब कुछ बिलकुल फ्री में होगा

बढ़ती महंगाई पर CM केजरीवाल ने मोदी सरकार को घेरा :

पेट्रोल-डीजल के दामों में अनाब-शनाप बढ़ोतरी हो रही है, क्योंकि केंद्र लगातार टैक्स बढ़ा रही है। लोगों की नौकरियां चली गई, खर्च बढ़ते जा रहे हैं। केंद्र से अपील:लोगों की मदद करें, पेट्रोल-डीजल Tax में भारी कटौती करें।

अरविंद केजरीवाल, दिल्‍ली के मुख्यमंत्री

CM केजरीवाल ने कहा- अन्य राज्य सरकारों ने किसानों की मदद नहीं की, हमने किसानों को FREE Bio-decomposer दिया। मैं Daily प्रदूषण का डाटा ट्वीट कर रहा हूं, दिल्ली का अपना प्रदूषण Safe-limit में है। 3-4 दिन से प्रदूषण बढ़ने लगा, क्योंकि पड़ोसी राज्यों में पराली जलने लगी है।

दिल्‍ली के CM अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा- शालीमार बाग में 1430 बेड का नया सरकारी अस्पताल बनना शुरू हो गया है। कोरोना के वक्त में पूरी दुनिया ने मेडिकल सुविधाओं की ज़रूरत को समझा है। मैं दिल्लीवासियों को बधाई देना चाहता हूं कि उनकी सरकार अपने पहले दिन से ही अस्पताल एवं मेडिकल सुविधाओं को मज़बूत करने का काम कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com