रोज़गार, व्यापार और अर्थव्यवस्था को लेकर CM केजरीवाल की PC
रोज़गार, व्यापार और अर्थव्यवस्था को लेकर CM केजरीवाल की PC Social Media

रोजगार, व्यापार और अर्थव्यवस्था को लेकर CM केजरीवाल की PC- किया यह बड़ा ऐलान

दिल्‍ली के CM अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रोज़गार, व्यापार और अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ी ख़ुशख़बरी दी साथ ही कहा, दिल्ली के "फ़ूड हब्स" को दिल्ली सरकार नई पहचान देगी।

दिल्‍ली, भारत। दिल्‍ली की केजरीवाल सरकार किसी न किसी मुद्दे को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कुछ न कुछ बड़े ऐलान करती रहती है। अब आज रविवार को दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली में रोज़गार, व्यापार और अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ी ख़ुशख़बरी दी है।

दिल्ली सरकार देगी नई पहचान :

दरअसल, दिल्ली में रोज़गार, व्यापार और अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ी ख़ुशख़बरी। दिल्ली के "फ़ूड हब्स" (Food Hubs) को दिल्ली सरकार नई पहचान देगी। आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- आने वाले 5 साल में हमने 20 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है। इसी क्रम में आज मैं एक घोषणा करने वाला हूं कि दिल्ली को भारत का फूड कैपिटल माना जाता है इसलिए यहां के जितने फूड हब है उन सबको विकसित किया जाएगा।

फूड हब की ब्रांडिंग की जाएगी :

दिल्‍ली के CM अरविंद केजरीवाल ने रोजगार बढ़ने की उम्मीद जाहिर करते हुए यह बात भी कही है कि, ''इन फूड हब के अंदर हम फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर ठीक करेंगे, फूड सेफ्टी का ध्यान रखेंगे और फूड हब की ब्रांडिंग की जाएगी।''

  • हमें उम्मीद है कि इससे बहुत रोजगार पैदा होगा।

  • इस दोनों फूड हब को विकसित करने के बाद हम अगले चरण में दिल्ली के अन्य फूड हब को विकसित करने का काम करेंगे। मुझे उम्मीद है कि इससे रोजगार बढ़ेगा।

CM केजरीवाल ने आगे जानकारी देते हुए यह भी बताया कि, दिल्‍ली सरकार Pilot Basis पर 2 Food Hubs तैयार करने जा रही है, पहले चरण में हम दो फूड हब तैयार करेंगे।

  • पहला - मजनू का टीला

  • दूसरा - चांदनी चौक

    Design Competition से Design Firm को Food Hubs Develop करने का Contract देंगे।

26 जुलाई को गुजरात के दौरे पर रहेंगे CM केजरीवाल :

इसके साथ ही यह भी बताते चले कि, AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 26 जुलाई को गुजरात के दौरे पर रहेंगे। वह सोमनाथ मंदिर जाएंगे और राजकोट में AAP के टाउनहाल कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com