दिल्‍ली में CM धामी की राष्‍ट्रपति कोविंद और अमित शाह संग शिष्टाचार भेंट

उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री बनने के बाद पुष्‍कर सिंह धामी आज दिल्‍ली में कई वरिष्‍ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। अब उन्‍होंने राष्‍ट्रपति और गृह मंत्री से मुलाकात की।
दिल्‍ली में CM धामी की राष्‍ट्रपति कोविंद और अमित शाह संग शिष्टाचार भेंट
दिल्‍ली में CM धामी की राष्‍ट्रपति कोविंद और अमित शाह संग शिष्टाचार भेंटPriyanka Sahu -RE

दिल्‍ली, भारत। उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री बनने के बाद पुष्‍कर सिंह धामी पहली बार दिल्‍ली दौरे पर हैं। इस दौरान वे यहां देश के कई वरिष्‍ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। सबसे पहले उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद उन्‍होंने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी शिष्टाचार भेंट की।

CM धामी की राम नाथ कोविंद से शिष्टाचार भेंट :

दिल्‍ली आए उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से शिष्टाचार भेंट की। इसके बाद अपने ट्विटर अकाउंट से इस मुलाकात की तस्‍वीरें शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा- आज राष्ट्रपति भवन में भारत के माननीय राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद जी से शिष्टाचार भेंट की।

गृह मंत्री अमित शाह जी से शिष्टाचार भेंट की :

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से शिष्टाचार भेंट के बाद उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी शिष्टाचार भेंट की और फिर इस मुलाकात की तस्‍वीरें अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा- नई दिल्ली में मा. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से शिष्टाचार भेंट की और राज्य से संबंधित विभिन्न बिंदुओं के साथ ही कोरोना महामारी, कांवड़ यात्रा और चारधाम यात्रा से संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श किया।

गृहमंत्री जी से राज्य हेतु 2 एयर एंबुलेन्स, गैरसैण में आपदा प्रबन्धन शोध संस्थान की स्थापना, आपदा प्रभावित गांवों का विस्थापन SDRF निधि के अन्तर्गत किये जाने का आग्रह किया।

उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी

तो वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद CM पुष्‍कर सिंह धामी ने ट्वीट कर बताया- प्रधानमंत्री जी ने राज्य के विकास के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया। हम सभी के प्रेरणास्रोत और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी जी से आज दिल्ली में मिलकर उनका स्नेह-रूपी आशीर्वाद प्राप्त किया। राज्य के विकास, कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर, चार धाम यात्रा और कांवड़ यात्रा के विषय पर चर्चा एवं उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co