CM केजरीवाल ने लड़की के परिवार से मिल दुख दर्द बांटा और मदद के लिए किया ये ऐलान

दिल्ली कैंट के नांगल गांव स्थित श्मशान भूमि में 9 साल की बच्ची रेप और हत्या की शिकार हुई है। इस बीच आज दिल्‍ली के CM केजरवाल नाबालिग लड़की के परिवार से मुलाकात कर 10 लाख रुपए की मदद देने की बात कही।
CM केजरीवाल ने लड़की के परिवार से मिल दुख दर्द बांटा और मदद के लिए किया ये ऐलान
CM केजरीवाल ने लड़की के परिवार से मिल दुख दर्द बांटा और मदद के लिए किया ये ऐलानPriyanka Sahu -RE

दिल्‍ली, भारत। हैवानियत पर लगाम नहीं लग रहा और कहीं न कहींं से दुष्कर्म और फिर उसकी हत्‍या कर देने जैसी घटना कई बार सुनने को मिलती हैं। अब तो दुनिया में कोई इंसानियत तो बची ही नहीं है, क्योंकि दरिंदे अपनी सभी हदों को पार कर रहे हैं। महिला, वृद्धा यहाँ तक की मासूम बच्चियों पर अत्याचार और हत्या की भयानक घटना हो रही हैं। अब ऐसी ही घटना राजधानी दिल्‍ली से समाने आई है। यहां दिल्ली कैंट के नांगल गांव स्थित श्मशान भूमि में 9 साल की दलित बच्ची रेप और हत्या की शिकार हुई है। आज दिल्‍ली के CM बच्ची के परिवार से मिले और उनका दर्द बांटते हुए मुआवजे का ऐलान किया।

लड़की के परिवार से CM केजरीवाल की मुलाकात :

इस बीच आज बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नाबालिग लड़की के परिवार से मुलाकात की, जिसका इस हफ़्ते कथित रूप से बलात्कार और हत्या कर दी गई थी। CM केजरीवाल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और कहा- इस परिवार को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई तो नहीं की जा सकती, लेकिन दिल्ली सरकार उन्हें 10 लाख रुपए की मदद देगी। पीड़िता और उसके परिवार के साथ जो अन्याय हुआ है वो बेहद दुखद है। सरकार पीड़िता के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवज़ा देगी।

दिल्ली सरकार बड़े से बड़ा वकील कोर्ट में लगाएगी :

इस मामले में हम मजिस्ट्रियल जांच के आदेश देंगे। मामले में दिल्ली सरकार बड़े से बड़ा वकील कोर्ट में लगाएगी, ताकि दोषियों को सख़्त से सख़्त सज़ा दिलाई जा सके। दिल्ली में क़ानून व्यवस्था को ठीक करने की ज़रूरत है, मेरी केंद्र सरकार से अपील है, इस बारे में ठोस कदम उठाए जाएं।

दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल

बता दें कि, दिल्ली में दलित बच्ची से रेप और हत्या का मामला दिल्ली के ओल्ड नांगल गांव का है, जहां श्मशान के वाटर कूलर से पानी लेने गई 9 साल की दलित बच्ची से दुष्कर्म हुआ और उसकी हत्या कर दी गई। इस मामले में श्मशान के पुजारी राधेश्याम समेत 4 लोग आरोपी हैं। तो वहीं, बच्ची की मां का कहना है कि, ''आरोपियों ने उनकी मर्जी के बिना ही बच्ची का अंतिम संस्कार भी कर दिया।'' पुजारी और उसके कर्मचारियों ने बताया कि, बच्ची की करंट लगने से मौत हुई है। बच्ची के होंठ नीले पड़े थे और हाथ में जलने के निशान थे। बच्ची को देखने के बाद उसकी मां ने पुलिस को फोन करने की कोशिश की, लेकिन पुजारी ने पोस्टमार्टम में अंगों की चोरी होने की बात कहकर परिजनों को डराया और बच्ची का अंतिम संस्कार करवा दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co