दिल्‍ली के CM केजरीवाल की PC- लॉकडाउन में दी थोड़ी रियायत

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- कोरोना के ख़िलाफ दिल्ली ने अपनी लड़ाई पूरी मज़बूती के साथ लड़ी है। अब वक्त अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे फिर से पटरी पर लाने का है।
दिल्‍ली के CM केजरीवाल की PC- लॉकडाउन में दी थोड़ी रियायत
दिल्‍ली के CM केजरीवाल की PC- लॉकडाउन में दी थोड़ी रियायतTwitter Video

दिल्‍ली, भारत। दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज 5 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लॉकडाउन में रियायतों की घोषणा करते हुए तीसरी लहर को लेकर सरकार की तैयारियों की जानकारी दी है।

दिल्ली में लॉकडाउन में रियायत-

इस दौरान दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- कोरोना के ख़िलाफ दिल्ली ने अपनी लड़ाई पूरी मज़बूती के साथ लड़ी है। अब वक्त अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे फिर से पटरी पर लाने का है। साथ ही लॉकडाउन में थोड़ी रियायत दिए जाने की भी घोषणा की है, जो इस प्रकार है-

  • बाज़ार, Malls Odd-Even के आधार पर खुलेंगे।

  • मेट्रो 50% कैपेसिटी के साथ शुरू होगी।

  • प्राइवेट ऑफिस 50% मैनपावर के साथ खुलेंगे।

  • सरकारी दफ्तरों में ग्रुप A ऑफिसर्स100% और बाकी के 50%

  • एसेंशियल सर्विसेज वाले 100% कर्मचारी काम करेंगे।

दिल्ली में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। पिछले 24 घंटे में क़रीब 400 केस आए हैं और पॉजिटिव रेट क़रीब 0.5% रह गया है। अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना जरूरी है।

अरविंद केजरीवाल, दिल्‍ली के मुख्यमंत्री

CM केजरीवाल द्वारा कही गई बातें-

  • दिल्ली सरकार की 3rd Wave में 37000 Cases की Peak के हिसाब से तैयारी शुरू।

  • Rightwards arrow420 टन Oxygen की Storage Capacity तैयार की जा रही है।

  • Rightwards arrowIndraprastha Gas Ltd को 150 टन Oxygen Plant लगाने को कहा।

  • Rightwards arrow25 Oxygen Tanker खरीदे जा रहे।

  • Rightwards arrow64 छोटे Oxygen Plants लगाए जा रहे हैं।

  • WhatsApp पर तेजी से दवाइयां Prescribe की जा रही थी जिससे दवाई के लिए अफरा-तफरी मची थी।

  • Doctors+Experts की Team बनाएंगे जो Examine करके बताएंगे, किस दवाई से फायदा होगा और किससे नहीं।

  • ज़रूरी दवाइयों का Buffer Stock बनाएंगे।

  • 2 Genome Sequencing Labs बनाए जा रहे हैं।

  • तीसरी लहर से निपटने की तैयारीDouble exclamation mark

  • 37000 केस को Peak मानकर चल रही है दिल्ली सरकार

  • Paediatric Task Force बनाई जा रही है।

  • Task Force तय करेगी कि Oxygen और ICU Beds में से कितने बच्चों के लिए होने चाहिए।

  • बच्चों के Beds के लिए अलग Equipment और Oxygen Masks होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com