लखीमपुर खीरी घटना पर CM केजरीवाल ने PM मोदी से पूछा सवाल
लखीमपुर खीरी घटना पर CM केजरीवाल ने PM मोदी से पूछा सवालRajexpress

लखीमपुर खीरी घटना पर CM केजरीवाल ने PM मोदी से पूछा सवाल- आखिर क्या मजबूरी है

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लखीमपुर खीरी की घटना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- सारा देश न्याय की उम्मीद कर रहा है। आखिर क्या मज़बूरी है, सरकार हत्यारों को क्यों बचा रही है...

दिल्‍ली, भारत। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की हिंसा की घटना पर सियासी बवाल बढ़ता ही जा रहा है, हर तरफ न्‍याय एवं हत्यारों के गिरफ़्तार की मांग हो रही है। अब दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लखीमपुरी खीरी की घटना पर एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस (PC) को संबोधित कर कहा, ''प्रधानमंत्री जी, लखीमपुर घटना को लेकर आज सारा देश न्याय की उम्मीद कर रहा है।''

लखीमपुर खीरी घटना पर CM केजरीवाल ने पूछा सवाल :

लखीमपुर खीरी की घटना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान CM अरविंद केजरीवाल ने सवाल पूछते हुए कहा- प्रधानमंत्री जी, आज हर देशवासी TV पर देख रहे हैं कैसे एक गाड़ी आई और किसानों को रौंदकर चली गई। सरकार हत्यारों को क्यों बचा रही है? अभी तक हत्यारों को गिरफ़्तार क्यों नहीं किया है? आखिर क्या मज़बूरी है? उन्हें क्यों बचाया जा रहा है? इतनी भीड़ के सामने कोई इतने लोगों को कुचलते हुए निकल जाए और पूरा सिस्टम उस हत्यारे को बचाने में लग जाए.. ऐसा तो फिल्मों में हम देखा करते थे।

विपक्षी नेताओं को लखीमपुर जाने से रोके जाने पर बोले केजरीवाल :

लखीमपुर खीरी में हिंसा के बाद से ही धारा 144 लागू है, इस दौरान नेताओं को लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति नहीं है। विपक्षी नेताओं को लखीमपुर खीरी रोके जाने को लेकर भी CM केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे अंग्रेजों के व्यवहार करार दिया और कहा- एक तरफ हम 'आजादी का महोत्सव' मना रहे हैं। दूसरी ओर विपक्षी नेताओं को लखीमपुर जाने से रोका जा रहा है, अंग्रेज इसी तरह व्यवहार करते थे।

विपक्ष के नेता जब मृतक के परिवारों से मिलने जा रहे हैं, तो उन्हें जेल में डाला जा रहा है ये कौन-सी आज़ादी का जश्न है। PM जी सभी चाहते हैं कि, जो हत्यारे हैं उन्हें गिरफ़्तार किया जाए।

अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली

CM केजरीवाल ने उठाए कई सवाल-

  • नेताओं को लखीमपुर खीरी जाने से रोका जा रहा है। इसके पीछे क्या कारण है?

  • प्रधानमंत्री जी, देश चाहता है कि आरोपी को गिरफ्तार किया जाए और केंद्रीय मंत्री को पद से हटाया जाए।

  • प्रधानमंत्री जी, आपको किसानों से इतनी नफरत क्यों है?

  • आखिर लखीमपुर खीरी हिंसा की साजिश किसने रची और लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार कौन है?

बता दें कि, UP के लखीमपुर खीरी में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के दौरान आंदोलनरत किसानों ने हेलिपैड पर धरना दिया, इस दौरान आंदोलनरत किसानों और भाजपा कार्यकताओं के बीच मचा बवाल हिंसक हो गया था। किसानों पर गाड़ी चला दी गई, जिसमें करीब 8-9 लोगों की मौत एवं कई घायल हुए थे। आरोप है कि, मंत्री ने बेटे ने किसानों को अपनी गाड़ी से कुचला है, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। इसके बाद से विपक्षी दल यूपी की बीजेपी सरकार को घेरने में कई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co