दिल्ली में कोरोना टीकाकरण योजना पर CM केजरीवाल की PC- किए ये बड़े दावे

दिल्ली में कोरोना टीकाकरण योजना को लेकर आज मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और वैक्सीन को लेकर ये बातें बताई...
दिल्ली में कोरोना टीकाकरण योजना पर CM केजरीवाल की PC- किए ये बड़े दावे
दिल्ली में कोरोना टीकाकरण योजना पर CM केजरीवाल की PC- किए ये बड़े दावेTwitter Video

दिल्ली, भारत। देश में अब 1 मई से 18 वर्ष की अधिक उम्र वालों को कोविड वैक्सीन लगाने की कवायद शुरू होने वाली है। इस दौरान तमाम राज्‍यों की सरकार ने अपने प्रदेश के लोगों को मुफ़्त में वैक्सीन देने का ऐलान कर चुकी है। इस बीच अब दिल्ली में कोरोना टीकाकरण योजना को लेकर मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।

3 लाख कोविशील्ड वैक्सीन आ रही :

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल समय-समय पर कोविड-19 की स्थिति की जानकारी देते रहते है। तो वहीं, 1 मई से दिल्ली में कोरोना टीकाकरण की क्‍या योजना है, अब इस बारे में CM केजरीवाल ने जानकारी साझा की है और बताया- 18-44 साल के लोगों का वैक्सीनेशन कल से शुरू होना है। अभी तक हमारे पास वैक्सीन नहीं पहुंची है।

हम लगातार कंपनी के संपर्क में हैं। हमें उम्मीद है कि वैक्सीन कल या परसो तक आ जाएगी। कल या परसो पहले 3 लाख कोविशील्ड वैक्सीन आ रही है।

अरविंद केजरीवाल, दिल्‍ली के मुख्यमंत्री

लाइन न लगाने का किया निवेदन :

इस दौरान CM अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''आप से निवेदन है केन्द्र पर लाइन में मत लगिए, जल्दबाजी मत करें, सबको Vaccine लगाएंगे, हमारा सहयोग करें।''

वैक्सीन पर CM केजरीवाल ने बताई ये बातें :

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने आगे ये भी कहा- हमारे पास दो वैक्सीन है एक कोविशील्ड और एक कोवैक्सीन। दोनो कंपनियों को हमने 67,00000 डोज़ देने का निवेदन किया है।

  • अगर दोनों कंपनियां वैक्‍सीन समय पर देती है, तो हम 3 महीने के अंदर पूरी दिल्ली को Vaccinate कर देंगे। हमनें पूरी Planning और Infrastructure तैयार कर लिया है।

  • हमारा पूरा प्रयास है कि, अगले 3 महीने के अंदर दिल्ली के सभी लोगों को टीका लगा दिया जाए।

  • जिन्हें वैक्‍सीन लग जाती है, वो व्यक्ति काफी सुरक्षित हो जाता है। वैक्‍सीन 'सुरक्षा कवच' की तरह काम करती है।

  • हमनें वैक्‍सीन की दोनों कंपनियों को 67 लाख- 67 लाख डोज तीन महीने में उपलब्ध कराने और ये वैक्सीन हमें अगले 3 महीने के अंदर उपलब्ध कराने को कहा है।

  • इसका सारा पैसा दिल्ली सरकार देगी और दिल्ली के लोगों को मुफ्त वैक्‍सीन लगाई जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com