दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला- विदेशों से आयात किए ऑक्सीजन प्लांट और टैंकर

दिल्ली सरकार अब बैंकॉक से 18 ऑक्सीजन टैंकर और फांस से 21 ऑक्सीजन प्लांट मंगवा रही और CM केजरीवाल ने बताया दिल्‍ली में 1 महीने के अंदर 44 ऑक्सीजन प्लांट लगेंगे।
दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला- विदेशों से आयात किए ऑक्सीजन प्लांट और टैंकर
दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला- विदेशों से आयात किए ऑक्सीजन प्लांट और टैंकरTwitter Video

दिल्‍ली, भारत। देश मेंं कोरोना की दूसरी लहर के चलते संक्रमण तेजी से फैल रहा है। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में मरीजों की तादाद बेहताशा बढ़ रही है, जिसके चलते बेड कम कम पड़ रहे है, साथ ही ऑक्सिजन की भारी कमी की किल्‍लत मची है। इस बीच ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने जो निर्णय लिया, उस बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है।

दिल्‍ली में 1 महीने के अंदर लगेंगे 44 ऑक्सीजन प्लांट :

दरअसल, आज फिर दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की और बताया कि, ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए सरकार ये बड़ा फैसला लिया-

  • बैंकॉक से 18 ऑक्सीजन टैंकर मंगवा रहे हैं।

  • फ़्रांस से 21 ऑक्सीजन प्लांट मंगवा रहे हैं।

दिल्ली में 1 महीने के अंदर 44 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे, दिल्ली सरकार 36 ऑक्सीजन प्लांट लगाएगी, जिसमें से 21 प्लांट फ़्रांस से और 15 प्लांट भारत से ही होंगे। इसके अलावा केंद्र सरकार 8 ऑक्सीजन प्लांट लगाएगी।

अरविंद केजरीवाल, दिल्‍ली के मुख्यमंत्री

CM केजरीवाल ने शुक्रिया किया अदा :

साथ ही CM केजरीवाल ने आगे ये भी कहा- मैंने देश के सभी मुख्यमंत्रियों और उद्योगपतियों को मदद के लिए चिट्ठी लिखी थी। हमें सभी से पूरा सहयोग मिल रहा है। मैं सभी मुख्यमंत्रियों, उद्योगपतियों, सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं का शुक्रिया अदा करता हूँ।

10 मई तक दिल्ली में 1200 ICU Beds :

इस दौरान CM अरविंद केजरीवाल ने ये जानकारी भी दी है कि, दिल्ली सरकार युद्ध स्तर पर Beds बढ़ाने में लगी हुई है। 10 मई तक दिल्ली में 1200 ICU बेड्स होंगे-

  • GTB अस्पताल के सामने राम लीला मैदान में 500 ICU Beds

  • LNJP अस्पताल के सामने मुख्य राम लीला मैदान में भी 500 ICU Beds

  • राधा स्वामी सत्संग ब्यास में 200 ICU Beds

दिल्ली सीएम ने कहा- अस्पतालों में जो पैनिक मोड था वो खत्म होने लगा है. केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों ने साथ मिलकर काम किया और मुश्किलों को दूर करने की कोशिश की है।

बता दें कि, देश की राजधानी दिल्ली में इस दिनों कोरोना की नई लहर ने इस तरह उफान मचाया कि, हालात ये आ गए, दिल्ली के कई अस्पतालों में एक भी बेड नहीं हैं, तो कुछ अस्पतालों में नाम मात्र ही ऑक्सीजन या आईसीयू बेड्स बचे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com