ओमीक्रोन वेरिएंट के खतरे से निपटने दिल्ली सरकार ने की यह तैयारियां
ओमीक्रोन वेरिएंट के खतरे से निपटने दिल्ली सरकार ने की यह तैयारियांRajexpress

ओमीक्रोन वेरिएंट के खतरे से निपटने दिल्ली सरकार ने की यह तैयारियां

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया- हमने करीब 30,000 ऑक्सीजन बेड्स तैयार कर लिए हैं, जिसमें से लगभग 10,000 ICU बेड्स हैं।

दिल्ली, भारत। देश में महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की चाल धीमी है, इसी बीच अब कोरोना के ओमिक्रॉन नाम का वेरिएंट कहर बरपा रहा है, जिसको लेकर सख्‍त कदम उठाए जा रहे हैं। तो वहीं, कोरोना के नए विदेशी वेरिएंट के खतरे को देखते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार भी अपनी पुख़्ता तैयारियों में जुटी हुई है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।

अधिकारियों से मुलाकात कर तैयारियों का लिया जायजा :

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- ओमीक्रोन वेरिएंट को देखते हुए संबंधित अधिकारियों से मुलाकात कर तैयारियों का जायजा लिया। हमने करीब 30,000 ऑक्सीजन बेड्स तैयार कर लिए हैं, जिसमें से लगभग 10,000 ICU बेड्स हैं। इसके अलावा 6,800 ICU बेड्स निर्माणाधीन हैं, जो फ़रवरी तक तैयार हो जाएंगे।

32 किस्म की दवाईयां हैं जिसको अलग-अलग तरह से कोरोना के दौरान इस्तेमाल किया जाता है। इन सारी दवाईयों का 2 महीने का बफर स्टॉक ऑर्डर किया जा रहा है, जिससे किसी भी तरह से दवाईयों की कमी न पड़ सके।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

हम 27,000 ऑक्सीजन बेड्स और तैयार कर सकते हैं :

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे इसकी जानकारी भी दी गई है कि, ''हम हर नगर पालिका वार्ड में 100 ऑक्सीजन बेड्स को 2 हफ्ते के नोटिस में तैयार कर सकते हैं। दिल्ली में 270 वार्ड हैं तो इस तरह से हम 27,000 ऑक्सीजन बेड्स और तैयार कर सकते हैं। इन सबको मिलाकर हम 63,800 बेड्स तैयार कर सकते हैं।''

  • दिल्ली के अस्पतालों में 750 MT की ऑक्सीजन को स्टोर करने की क्षमता है।

  • कोरोना की दूसरी लहर में हमारे पास ऑक्सीजन स्टोर करने की क्षमता नहीं थी। इससे निपटने के लिए हमने 442 MT स्टोरेज की क्षमता और बनाई है।

  • दिल्ली में अब 121 MT ऑक्सीजन बनाई जा सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com