दिल्ली में पिछले 8 सालों में एक भी स्कूल नहीं बना- दिल्ली के LG ने CM केजरीवाल को लिखा पत्र
दिल्ली, भारत। दिल्ली में उप राज्यपाल और मुख्यमंत्री दोनों के बीच इस कदर की जंंग छिड़ी हुई है, दोनों एक-दूसरे पर निशानेबाजी कर रहे है। इस बीच अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना का पत्र सामने आया है, जो उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखा है।
पिछले आठ सालों में दिल्ली में एक भी स्कूल नहीं बना :
इस दौरान दिल्ली में उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे इस पत्र में सरकार पर कई आरोप लगाए और कहा कि, ''पिछले कुछ सालों में सरकारी स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति कम हुई है। मैं एक नागरिक होने के नाते लोगों के मुद्दे उठा रहा हूं। पिछले आठ सालों में दिल्ली में एक भी स्कूल नहीं बना।''
इस दौरान एलजी की ओर से अपने इस पत्र में यह भी कहा- अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को मिलने के लिए आमंत्रित किया था। आपने अपने सभी विधायकों के साथ मुझसे मिलने के बहाने नहीं आने का फैसला किया। आप इस बात की सराहना करेंगे कि, आपकी ओर से अल्प सूचना और अचानक मांग को देखते हुए एक बार में 70-80 लोगों के साथ बैठक करना संभव नहीं होता और न ही इससे कोई ठोस उद्देश्य पूरा होता।
इतना ही नहीं एलजी ने राजधानी के सरकारी स्कूलों में कथित रूप से कम उपस्थिति को लेकर CM अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि, ''दिल्ली के सरकारी स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति 2012-2013 में 70.73% से गिरकर 2019-2020 में 60.65% हो गई।''
उपराज्यपाल ने पत्र में यह भी लिखा है-
मुख्यमंत्री को पिछली मीटिंग में उन्होंने बताया था कि, 13 प्लॉट देने के बावजूद दिल्ली सरकार ने पिछले 8 सालों में एक भी नए स्कूल का निर्माण नहीं किया है। शिक्षा पर किए गए नेशनल अचीवमेंट सर्वे का जिक्र करते हुए उपराज्यपाल सक्सेना ने बताया है कि आठवीं क्लास तक 30% छात्र औसत से कम दर्जे के पाए गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से मेरे संज्ञान में आया है कि बीते कुछ दिनों में आपने विधानसभा के अंदर और बाहर कई असत्य और आपत्तिजनक बातें कही हैं। जैसे कि 'एलजी कौन हैं' और 'कहां से आए हैं', ऐसे प्रश्नों का उत्तर आपको दिया जा सकता है, लेकिन मैं इसका कोई जवाब नहीं दूंगा क्योंकि यह बातचीत बहुत निचले स्तर की होगी।
इधर, अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना पर हमला बोला और ट्वीट जारी कहर कहा- LG साहिब, आपका काम दिल्ली की क़ानून व्यवस्था, दिल्ली पुलिस और DDA सँभालना है। हमारा काम दिल्ली के अन्य सभी विषयों पर काम करना है। आप अपना काम कीजिए, हमें अपना काम करने दीजिए। तभी तो व्यवस्था चलेगी। आप अपने काम छोड़कर रोज़ हमारे काम में दखल देंगे तो व्यवस्था कैसे चलेगी?
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।