दिल्ली मेयर के चुनाव 16 फरवरी को
दिल्ली मेयर के चुनाव 16 फरवरी कोSocial Media

दिल्ली मेयर चुनाव अब 16 फरवरी को- CM केजरीवाल के प्रस्ताव को LG ने दी मंजूरी

दिल्ली के मेयर, डिप्टी मेयर और स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव अब 16 फरवरी को होंगे, इस प्रस्ताव को दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल ने मंजूरी दे दी...

दिल्ली, भारत। दिल्ली में नगर निगम चुनाव के बाद से मेयर पद के चुनाव पर अटकलें आ रही है, यह चुनाव 3 बार विफल होने के बाद अब चौथी बार फिर नई तारीख फाइनल हुई है, दिल्‍ली में मेयर पद के चुनाव 16 फरवरी को होंगे और इसके लिए दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल की मुहर लग गई है।

दिल्ली के उपराज्यपाल ने प्रस्ताव को दी मंजूरी :

इस दौरान दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Lieutenant Governor VK Saxena) की ओर से 16 फरवरी को दिल्ली के मेयर, डिप्टी मेयर और स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और अपनी प्रतिक्रिया में कही ये बात-

‘दिल्ली के मुख्यमंत्री की सिफारिश के अनुसार मैं मेयर, डिप्टी मेयर और स्थाई समिति के 6 सदस्यों के चुनाव के लिए डॉ. एसपी मुखर्जी सिविक सेंटर में गुरुवार, 16 फरवरी को दिल्ली नगर निगम की बैठक कराने के प्रस्ताव को मंजूरी देता हूं।

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना

बता दें कि, इससे पहले 3 बार दिल्ली के मेयर, डिप्टी मेयर और स्थाई समिति के सदस्यों के लिए चुनाव की तारीख तय हो चुकी थी, लेकिन हर बार हंगामे के कारण दिल्ली के मेयर पद के चुनाव की कोशिश असफल रही और चुनाव नहीं हो सका। अभी तक चुनाव के लिए सदन की बैठक 6 जनवरी, 24 जनवरी और 6 फरवरी को हो चुकी है, लेकिन इस दौरान जब भी मेयर चुनाव कराने के लिए सदन की बैठक बुलाई जाती है तो सदन में पार्षदों का हंगामा होने की वजह से कार्यवाही को स्थगित कर दिया जाता।

हालांकि, इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने LG वीके सक्सेना से 13 और 14 फरवरी को मेयर का इलेक्शन कराने को कहा था, लेकिन एमसीडी ने कहा कि, इससे जुड़ा एक मामला 13 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट के सामने सुनवाई के लिए लंबित है। तो इस कारण अब 16 फरवरी को मेयर चुनाव कराने पर सहमती बनी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com