दिल्‍ली: गणतंत्र दिवस हिंसा का अब खुलेगा राज- मुख्य आरोपी दीप सिद्धू अरेस्ट

दिल्‍ली में गणतंत्र दिवस के दिन लाल क़िले पर उपद्रव मचाने वाले मुख्‍य आरोपी दीप सिद्धू को दिल्ली की स्पेशल सेल ने गिरफ़्तार कर लिया है। अब क्‍या नया राज खुलेगा, इस पर सबकी नजरें टिकी हैं...
दिल्‍ली: गणतंत्र दिवस हिंसा का अब खुलेगा राज- मुख्य आरोपी दीप सिद्धू अरेस्ट
दिल्‍ली: गणतंत्र दिवस हिंसा का अब खुलेगा राज- मुख्य आरोपी दीप सिद्धू अरेस्टPriyanka Sahu -RE

दिल्‍ली, भारत। भारत के राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी के दिन राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाल किले पर जो उपद्रव मचा, वो बहुत ही शर्मसार कर देने वाला था और उस वाक्ये को शायद ही कोई भूला होगा। ये कहावत सुनी ही होगी, कानून के हाथ लम्बे होते हैं, गुनाह करने वाला गुनहगार एक न एक दिन पुलिस के हत्‍थे लग ही जाता है। इसी तरह 26 जनवरी को राष्ट्र स्वाभिमान को ठेस पहुँचाने वाले मुख्‍य आरोपी काे दिल्ली की स्पेशल सेल ने अरेस्ट कर लिया है।

हिंसा मामले का मुख्य आरोपी दीप सिद्धू गिरफ्तार :

दिल्ली पुलिस के सूत्राें द्वारा सामने आई जानकारी के अनुसार, 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर हुए बवाल के मामले में पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने चंडीगढ़ और अंबाला के बीच जीरकपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। वो 14 दिनों से फरार था। हिंसा मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हुई हैं कि, गणतंत्र दिवस हिंसा का अब क्‍या नया राज खुलेगा?

आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस :

बता दें, दिल्ली हिंसा मामले में मुख्य आरोपी के रूप में पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू का नाम सामने आ रहा था। क्योंकि, लाल किले पर तिरंगे की जगह दूसरा झंडा फहराने का दुस्साहस करने वाले दीप सिद्धू ने ही खालसा पंथ का ध्वज फहराया था। दीप सिद्धू की गिरफ्तारी के बाद अब आज दोपहर 12 बजे के आस-पास दिल्ली पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 26 जनवरी को हुई हिंसा मामले के आरोपी दीप सिद्धू की गिरफ़्तारी पर मीडिया को जानकारी देगी।

दीप सिद्धू की किन लोगों ने की मदद की इसकी जांच हो :

तो वहीं, 26 जनवरी के दिन लाल किले में उपद्रव मचाने वाले मुख्‍य आरोपी दीप सिद्धू के अरेस्‍ट होने के बाद गाज़ीपुर बॉर्डर से किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि, ''दीप सिद्धू को वहां तक पहुंचाने में किन लोगों ने उसकी मदद की इसकी जांच होनी चाहिए और उनपर भी कार्रवाई होनी चाहिए। हमें इसमें एक षड्यंत्र लगता है। दीप सिद्धू को वहां पहुंचाने में सरकार के भी कुछ लोग शामिल थे, इसकी जांच होनी चाहिए।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co