दिल्ली की हवा हुई और खराब, न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी बद से बदतर स्थिति में बनी रही। सफर निगरानी प्रणाली के अनुसार सुबह सात बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 421 दर्ज किया गया। एनसीआर में प्रदूषण का स्तर राष्ट्रीय राजधानी से भी ज्यादा खराब है। नोएडा में एक्यूआई 458 पर रहा, जबकि गुरुग्राम में सूचकांक 529 दर्ज किया गया। दिल्ली सरकार ने बिगड़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर 12 जनवरी तक राष्ट्रीय राजधानी में बीएस तीन पेट्रोल और बीएस चार डीजल चार पहिया वाहनों के चलने पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
विभाग ने बुधवार को शहर के सभी क्षेत्रों में घने कोहरे के साथ-साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने की भी भविष्यवाणी की है। घने कोहरे की वजह से दिल्ली में दृश्यता घटकर महज 50 मीटर रह गई है, जिससे वाहनों और ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास स्थित पालम वेधशाला में दृश्यता स्तर 50 मीटर दर्ज किया गया। रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार कोहरे के कारण 26 ट्रेनें एक घंटे की देरी से चल रही हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।