नहीं कम हो रही मनीष सिसोदिया की मुसीबतें- अब 25 मई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत
दिल्ली, भारत। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत की समाप्ति से पहले आज साेमवार (8 मई) को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में उन्हें पेश किया गया। इस दौरान कोर्ट ने अपने फैसले में फिर से न्यायिक हिरासत की अवधि 14 दिन बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
अब 25 मई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत :
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा आबकारी नीति मामले में आप नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज भी राहत नहीं मिली और उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाकर अब 25 मई तक कर दी है। बार-बार न्यायिक हिरासत बढ़ने से उनकी मुसीबतें कम हीं नहीं हो रही है।
बता दें कि, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को CBI द्वारा जांच की जा रही है और वे न्यायिक हिरासत में है। इससे पहले राउज एवेन्यू कोर्ट की ओर से उनकी न्यायिक हिरासत को बढ़ाकर 12 मई कर दिया था। गौरतलब है कि, दिल्ली शराब नीति केस में जांच एजेंसी द्वारा मनीष सिसोदिया को 9 मार्च को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था, इसके बाद से वहे तिहाड़ जेल में है और समय-समय पर उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जा रहा है। इस दौरान कोर्ट ED और CBI दोनों से जुड़े मामले की सुनवाई कर रही है, दोनों ही मामलों में मनीष सिसोदिया को जमानत नहीं मिल रही है। हालांकि, मनीष सिसोदिया की ओर से जमानत के लिए अपनी पत्नी की बीमारी का हवाला देते हुए हाई कोर्ट में अंतरिम जमानत याचिका भी दाखिल कर चुके हैं, लेकिन फिर भी उन्हें जमानत नहीं मिल रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।