जम्मू में तीसरी बार नजर आया ड्रोन- सैन्य ठिकानों पर बढ़ाई चौकसी

जम्मू में सैन्य ठिकानों पर एक के बाद एक लगातार ड्रोन नजर आ रहे हैं। अब सुंजवान मिलिट्री स्टेशन (Sunjwan Military Station) के ड्रोन को देखा गया है।
जम्मू में तीसरी बार नजर आया ड्रोन- सैन्य ठिकानों पर बढ़ाई चौकसी
जम्मू में तीसरी बार नजर आया ड्रोन- सैन्य ठिकानों पर बढ़ाई चौकसीSocial Media

जम्मू-कश्मीर, भारत। जम्मू में सैन्य ठिकानों पर एक के बाद एक लगातार ड्रोन नजर आ रहे हैं। तीन दिन में तीसरी बार आज फिर ड्रोन को मंडराने की पुष्टि हुई है और इस बार सुंजवान मिलिट्री स्टेशन (Sunjwan Military Station) के ड्रोन को देखा गया है।

सभी सैन्य ठिकानों पर बढ़ाई चौकसी :

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों ने सुंजवान इलाके में तड़के करीब साढ़े तीन बजे एक ड्रोन देखा। ड्रोन काफी ऊंचाई पर उड़ रहा था और उसमें सफेद लाइट जल रही थी। तो वहीं, जम्मू-कश्मीर में ड्रोन दिखने की लगातार खबरें सामने आ रही हैं, ऐसे में ड्रोन हमले के खतरे को देखते हुए सेना अलर्ट पर है, साथ ही सैन्य ठिकानों पर चौकसी भी बढ़ा दी गई है। इस दौरान जम्मू के अलावा पठानकोट में भी अहम सैन्य ठिकानों के आस-पास कड़ी निगरानी की जा रही है। इधर, गृह मंत्रालय द्वारा जम्मू वायु सेना स्टेशन हमले का मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंपा गया है।

सेना के प्रवक्ता ने कहा- इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है, लेकिन सभी कैंप अलर्ट पर जरूर रखे गए हैं। दो दिन से लगातार दो ड्रोन वारदातों से सुरक्षा को खतरा तो है ही और यह एक बड़ी चुनौती भी है। लिहाजा सेना पूरी तरह से अलर्ट है और हर संभव कोशिश की जा रही है।

कालूचक मिलिट्री स्टेशन के पास दिखे थे 2 ड्रोन :

बता दें कि, इससे पहले शनिवार रात एयर फोर्स स्टेशन पर ड्रोन अटैक हुआ था। दूसरी घटना रविवार को हुई थी, इसमें कालूचक मिलिट्री स्टेशन के पास 2 ड्रोन उड़ते देखे गए थे। इस दौरान सेना की ओर से की गई फायरिंग के बाद दोनों ड्रोन वहां से गायब हो गए थे। जम्मू के एयरफोर्स बेस पर ड्रोन हमले के बाद से सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी है।

नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) की स्पेशल बम स्क्वॉड टीम एयर फोर्स स्टेशन ब्लास्ट की जांच कर रही है। अभी तक की जांच में RDX और TNT विस्फोटक पदार्थ इस्तेमाल किए जाने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, ड्रोन को बॉर्डर के दूसरी तरफ पाकिस्तान से कंट्रोल किया जा रहा था। हालांकि, एजेंसी लोकल हैंडलर के शामिल होने की बात को फोकस में रखकर भी जांच कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com