ईडी का महबूबा की मां को तलब करना, अपमानजनक और बदले की राजनीति : पीएजीडी

पीएजीडी ने बुधवार को कहा कि ईडी की ओर से पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री मुफ्ती मोहम्मद सैयद की विधवा और महबूबा मुफ्ती की मां गुलशन नज़ीर को तलब करना अपमानजनक और प्रतिशोध की राजनीति का हिस्सा है।
ईडी का महबूबा की मां को तलब करना, अपमानजनक और बदले की राजनीति : पीएजीडी
ईडी का महबूबा की मां को तलब करना, अपमानजनक और बदले की राजनीति : पीएजीडीSocial Media

श्रीनगर। पीपुल्स अलायंस फॉर गुप्कर डिक्लेरेशन (People's Democratic Alliance for Gupkar Declaration) (पीएजीडी) ने बुधवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (ED) की ओर से पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री मुफ्ती मोहम्मद सैयद (Mufti Mohammad Sayeed) की विधवा और महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) की मां गुलशन नज़ीर को तलब करना अपमानजनक और प्रतिशोध की राजनीति का हिस्सा है।

पीएजीडी (PAGD) प्रवक्ता मोहम्मद यूसूफ तारिगामी ने कहा कि ईडी द्वारा एक वृद्ध महिला को तलब करना सरकार की दबाव रणनीति के अलावा और कुछ नहीं है। उन्होंने कहा, '' यह और कुछ नहीं है बल्कि पार्टी की असहमति को दबाने और 05 अगस्त, 2019 के एकतरफा और असंवैधानिक निर्णयों को वापस लेने की वास्तविक मांग को दबाने के लिए प्रतिशोध की नीतियों का महज एक हिस्सा है।"

उन्होंने कहा कि यह विडंबना है कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) (PDP) की ओर से परिसीमन आयोग से मिलने से इनकार करने के कुछ ही घंटों बाद सुश्री गुलशन को ईडी (ED) ने तलब किया है। इस तरह के जबरदस्त कृत्यों की निंदा करने के लिए हमारे पास पर्याप्त शब्द नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि, राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर उनकी खिलाफत की आवाज को दबाना हमें कतई मंजूर नहीं है। पीएजीडी (PAGD) श्री मुफ्ती की पत्नी को समन जारी करने की कड़ी निंदा करता है और इस तरह की प्रतिशोध की राजनीति को खत्म करने की मांग करता है। गौरतलब है कि ईडी ने मंगलवार को सुश्री गुलशन नजीर को 14 जुलाई को पेश होने के लिए समन जारी किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com