जम्‍मू कश्‍मीर: अनंतनाग के बिजबेहरा में मुठभेड़
जम्‍मू कश्‍मीर: अनंतनाग के बिजबेहरा में मुठभेड़ Social Media

जम्‍मू कश्‍मीर: अनंतनाग के बिजबेहरा में मुठभेड़, ढेर हुआ लश्‍कर का एक आतंकी

जम्‍मू कश्‍मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई, इस दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना द्वारा संयुक्त ऑपरेशन चलाया

जम्मू-कश्मीर, भारत। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के इलाकों में आतंकियों द्वारा साजिशों को अंजाम देने का सिलसिला लगातार जारी रहता है। हालांकि, आतंकवादी अपनी साजिशों पर नाकामी ही हासिल करते है, इसके बावजूद भी वे मान नहीं रहे है और घाटी पर अशांति का माहौल बनाकर रखा है,आए दिन मुठभेड़ जैसी खबरें सामने आ रही है। इस बीच अब आज रविवार को तड़के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में मुठभेड़ हो रही है।

बताया जा रहा है कि, जम्‍मू कश्‍मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना द्वारा संयुक्त ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है।

मुठभेड़ में लश्कर का एक आतंकी हुआ ढेर :

ताे वहीं, मुठभेड़ को लेकर कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, जैसे ही सुरक्षाबलों का दल आतंकियों के ठिकाने के करीब पहुंचा तो आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। गोलीबारी की चपेट में आने से लश्कर का एक आतंकी मारा गया। तुरंत बाद जब उसे उप जिला अस्पताल बीजबेहाड़ा ले जाया गया, तो डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक आतंकी की पहचान कुलगाम के सज्जाद तांत्रे के रूप में हुई है। मारे गए आतंकी को सुरक्षाबल अपने साथ लेकर अनंतनाग में छिपे आतंकियों की तलाश में जुटे थे कि, अचानक एक जगह पर छिपे आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के चेकी डूडू इलाके में मुठभेड़ चल रही है। पुलिस और सेना इस ऑपरेशन में जुटी है, आगे की जानकारी जल्द ही दी जाएगी।

कश्मीर जोन पुलिस

बता दें कि, इससे पहले इस महीने की शुरुआत में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली थी, क्‍योंकि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर और पुलवामा जिले में 4 आतंकियों को ढेर करने के अलावा आईईडी के साथ 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया था। तो वहीं, अक्टूबर में उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के जंगलों में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सेना का एक जवान घायल हो गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com