जम्मू कश्‍मीर के कुलगाम के मुनाड में मुठभेड़- मारा गया एक आतंकी

जम्मू कश्‍मीर के कुलगाम के मुनाड में मुठभेड़ चल रही और मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है एवं सर्च ऑपरेशन जारी है।
जम्मू कश्‍मीर के कुलगाम के मुनाड में मुठभेड़- मारा गया एक आतंकी
जम्मू कश्‍मीर के कुलगाम के मुनाड में मुठभेड़- मारा गया एक आतंकीSocial Media

जम्मू-कश्मीर, भारत। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्‍मीर के इलाकों में आतंकी गतिविधियां लगातार रूकने का नाम नहीं ले रही है। आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है एवं किसी न किसी बड़ी आतंकी साजिश में जुटे हुए हैं। अब यह खबर सामने आ रही है कि, जम्मू कश्‍मीर के कुलगाम के मुनाड में मुठभेड़ चल रही।

मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया :

बताया जा रहा है कि, जम्मू कश्‍मीर के कुलगाम के मुनाड में रविवार तड़के आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हो रही मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी मारा गया है। आतंकी को गोली लगने की वजह से उसकी मौत हो गई है। हालांकि, इलाके में अभी भी सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी रखा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया- कुलगाम के मुनाड में चल रही मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। घटनास्थल पर पुलिस और सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं।

सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन इसलिए जारी रखा, क्‍योंकि इलाके में और भी आतंकी छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। इसी के चलते सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को चारों तरफ से घेर रखा है और आतंकियों की तलाश जारी और इन आतंकियों का बचना नामुमकिन है और मुठभेड़ के दौरान जो एक आतंकी मारा गया है, अभी उस आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है। बता दें कि, जिस जगह पर आतंकी छुप कर बैठे थे, वहां जैसे ही सुरक्षाबल पहुंचे तो आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया, फिर सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग कर एक आतंकी को मार गिराया।

बता दें कि इससे पहले बीते शनिवार को बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर में एक जवान घायल हो गया था और 2 आतंकी मारे गए थे। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के सोपोर जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के एक कमांडर समेत दो आतंकवादी मारे गये थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com