जम्मू-कश्मीर में पंपोर इलाके के ख्रेव में मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकी का सफाया

जम्मू कश्‍मीर के अवंतीपोरा के पंपोर इलाके के ख्रेव में पुलिस और सुरक्षा बलों की आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई है, जिसमें 2 आतंकवादी मारे गए ।
जम्मू-कश्मीर में पंपोर इलाके के ख्रेव में मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकी का सफाया
जम्मू-कश्मीर में पंपोर इलाके के ख्रेव में मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकी का सफायाSocial Media

जम्मू-कश्मीर, भारत। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्‍मीर के इलाकों में आतंकी गतिविधियां लगातार रूकने का नाम नहीं ले रही है। आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है एवं किसी न किसी बड़ी आतंकी साजिश में जुटे हुए हैं, जिसके चलते कई जगहों पर सुरक्षा बलों की आतंकवादियों संग मुठभेड़ हो रही है। अब आज सुबह जम्मू कश्‍मीर के अवंतीपोरा के पंपोर इलाके के ख्रेव में पुलिस और सुरक्षा बलों की आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई है।

मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए :

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा के पंपोर इलाके के ख्रेव में पुलिस और सुरक्षा बलों की आतंकवादियों से हुई इस मुठभेड़ के बारे में जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से जानकारी देते हुए बताया कि, एक अज्ञात आतंकवादी को मार गिराया है। इसके बाद एक और आतंकवादी को मार गिराया है और अब तक कुल 2 आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, "उन्हें पंपोर इलाके में कुछ आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बल के जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया, इसी दौरान आतंकी ने उनपर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में जब सुरक्षबलों ने गोली चलाई तो उसमें आतंकी मारे गए।"

इसके आलावा पुलिस के मुताबिक, इलाके में सर्च ऑपरेशन के साथ मुठभेड़ जारी है। मारे गये आतंकी के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है, फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि, मारा गया आतंकी कौन है और किस आतंकी ग्रुप से जुड़ा हुआ था।

बीते दिन राजौरी में मुठभेड़ हुई थी :

बता दें कि, इससे पहले, जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बीते दिन यानि गुरुवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में थलसेना का एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) शहीद हो गये थे। जम्मू में रक्षा जनसंपर्क अधिकारी (PRO) लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, "मुठभेड़ के दौरान राष्ट्रीय रायफल्स के एक जेसीओ को गोलियां लगीं। जेसीओ को तत्काल चिकित्सकीय केंद्र ले जाया गया, लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com