जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़Social Media

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ गत देर रात से चल रही है। इस दौरान एक आतंकी मारा गया है।

जम्‍मू कश्‍मीर, भारत। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। कुछ ना कुछ साजिशों को अंजाम देने की फिराक में रहते है, लेकिन भारतीय सेना आतंकियों की इन साजिशों पर पानी फेर सफलता हासिल कर रही है। अब कुलगाम के खांडीपोरा इलाके में आतंकियोंं और सुरक्षा बलोंं के बीच मुठभेड़ शुरू हुई।

देर रात से चल रही मुठभेड़ :

बताया जा रहा है कि, जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शनिवार देर रात से चल रही है और मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सुरक्षाबल आतंकियों के देखे जाने की सूचना के बाद इलाके की घेराबंदी की। घेराबंदी के दौरान ही मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें एक आतंकी के मारे जाने की पुष्टि हुई है और जो आतंकी मारा गया है, वह हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी बताया जा रहा है। हालांकि, इलाके में अन्य आतंकियों की तलाश की जा रही है एवं एहतियातन यातायात के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किया ट्वीट :

तो वहीं, कश्मीर पुलिस के मुताबिक, कुलगाम के खांडीपोरा इलाके में मुठभेड़ जारी है। पुलिस और सुरक्षा बल संयुक्त रूप से अभियान में लगे हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस के ट्वीट भी आया, जिसमें बताया गया है कि, ''कुलगाम के खांडीपोरा इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान देर रात आंतकियों के साथ सेना के जवानों की मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षाबल आतंकियों का सफाया करने के अपने काम पर लगे हुए हैं।''

बता दें कि, बीते दिनों हुई टारगेट किलिंग को लेकर प्रशासन बेहद सख्त है। इसके अलावा बीते बुधवार को भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने शोपियां के अलूरा एक गांव में हुई मुठभेड़ के दौरान आतंकी को मार गिराया था. जानकारी के अनुसार आतंकी सेब के बागान में छुपा हुआ था, जिसे पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co