पुंछ में मुठभेड़, जेसीओ और एक जवान गंभीर रूप से घायल
पुंछ में मुठभेड़, जेसीओ और एक जवान गंभीर रूप से घायलSocial Media

पुंछ में मुठभेड़, जेसीओ और एक जवान गंभीर रूप से घायल

जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगे मेंढर उपमंडल में सुरक्षा बलों तथा आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) तथा एक जवान गुरुवार को गंभीर रूप से घायल हो गये।

जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में पुंछ (Poonch) जिले में नियंत्रण रेखा से लगे मेंढर उपमंडल में सुरक्षा बलों तथा आतंकवादियों (Terrorists) के बीच मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) तथा एक जवान गुरुवार को गंभीर रूप से घायल हो गये। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा, ''राजौरी-पुंछ जिलों के जंगलों में छिपे हुए आतंकवादियों (Terrorists) के एक समूह के साथ गुरुवार शाम फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई है।"

उन्होंने कहा, पुंछ (Poonch) जिले के मेंढर उपमंडल के नर खास वन के सामान्य क्षेत्र में जारी आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान गुरुवार को शाम के समय सेना के जवानों और आतंकवादियों (Terrorists) के बीच गोलीबारी हुई है। उन्होंने बताया कि गोलीबारी के दौरान एक जेसीओ तथा एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। सेना का अभियान जारी है।

सूत्रों ने हालांकि बताया कि तलाश अभियान मंगलवार अपराह्न में शुरू हुआ था। मेंढर उपमंडल के नर खास के भाटाधरियन में तीन से चार आतंकवादी संयुक्त अभियान दल पर गोलीबारी कर रहे हैं। सूत्रों ने कहा, दोनों ओर से गोलीबारी जारी है।

उल्लेखनीय है कि 11 अक्टूबर को पुंछ जिला के सुरनकोट इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों (Terrorists) के बीच मुठभेड़ में एक जेसीओ और चार जवान शहीद हो गए थे। इस बीच अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के मद्देनजर एहतियातन राजौरी-पुंछ राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com