J&K के पुलवामा जिले के द्रंगबल क्षेत्र के पंपोर इलाके में मुठभेड़
J&K के पुलवामा जिले के द्रंगबल क्षेत्र के पंपोर इलाके में मुठभेड़Social Media

J&K के पुलवामा जिले के द्रंगबल क्षेत्र के पंपोर इलाके में मुठभेड़

जम्मू कश्मीर में पुलवामा ज़िले के द्रंगबल क्षेत्र के पंपोर इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, इस दौरान लश्कर का टॉप कमांडर उमर मुस्ताक खांडे फंस गया है।

हाइलाइट्स :

  • पुलवामा ज़िले के द्रंगबल क्षेत्र के पंपोर इलाके में मुठभेड़

  • मुठभेड़ में फंसा लश्कर का टॉप कमांडर उमर मुस्ताक खांडे

  • सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

जम्मू कश्मीर, भारत। केंद्र शासित प्रदेश जम्‍मू कश्‍मीर में आतंकवादी गतिविधियां रूक ही नहीं रही हैं, आतंकियों की कुछ न कुछ हरकतों या कहे साजिशों के कारण कश्‍मीर के कई इलाकों में मुठभेड़ हो रही है। अब पुलवामा ज़िले के द्रंगबल क्षेत्र के पंपोर इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है।

सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी :

बताया जा रहा है कि, जम्मू कश्मीर में पुलवामा ज़िले के द्रंगबल क्षेत्र के पंपोर इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जो अभी जारी है और आतंकियों व सुरक्षा बलों की इस मुठभेड़ में लश्कर का टॉप कमांडर उमर मुस्ताक खांडे फंस गया है, जो पुलिसकर्मियों की हत्या और अन्य आतंकी गतिविधियों में शामिल है।

बता दें कि, इन दिनों जम्‍मू कश्‍मीर के इलाकों में लगातार ही मुठभेड़ हो रही है। इससे पहले शुक्रवार को आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों की दो अलग-अलग मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक पुलिस अधिकारी और आम नागरिकों की हत्या में शामिल दो आतंकवादी मारे गए थे। पुलिस के अनुसार, प्रोबेशनरी सब इंस्पेक्टर (पीएसआई) अर्शीद अहमद की हत्या में शामिल एक आतंकवादी को सुरक्षा बलों ने श्रीनगर के बेमिना इलाके में मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस महानिरीक्षक, विजय कुमार ने बताया था कि, ''मारा गया आतंकवादी गए श्रीनगर में एक परिवीक्षाधीन पीएसआई की हत्या में शामिल थे। पीएसआई की 12 सितंबर को हत्या कर दी गई थी।''

तो वहीं, श्रीनगर के बेमिना इलाके से पहले जम्मू-कश्मीर में मेंढर सेक्टर के पुंछ में मुठभेड़ के दौरान घायल हुए दो राइफलमैन शहीद हो गए थे। सेना ने यह कहा कि, शहीद होने वाले दोनों जवान राइफलमैन हैं और इनमें से कोई भी जूनियर कमीशन अधिकारी नहीं है। अभियान के दौरान भारी गोलीबारी हुई, जिसमें राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी और योगंबर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका बाद में निधन हो गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co