जम्मू-कश्मीर: PM मोदी के साथ मीटिंग के बाद फारूक और उमर ने कही यह बात

जम्मू-कश्मीर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घाटी के सभी राजनीतिक दलों की बैठक के बाद आज नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला और NCP नेता उमर अब्दुल्ला ने यह बात कही...
जम्मू-कश्मीर: PM मोदी के साथ मीटिंग के बाद फारूक और उमर ने कही यह बात
जम्मू-कश्मीर: PM मोदी के साथ मीटिंग के बाद फारूक और उमर ने कही यह बातSocial Media

जम्मू कश्मीर, भारत। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घाटी के सभी राजनीतिक दलों के साथ 24 जून को अहम बैठक की। PM मोदी की बैठक के बाद आज जम्मू-कश्मीर के नेताओं की प्रतिक्रिया आई है।

PM से मुलाकात बहुत अच्छी रही :

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने बताया- PM से मुलाकात बहुत अच्छी रही। सभी पार्टियों ने अपनी बात उनके सामने रखा। उनकी तरफ से ये पहला कदम था कि, किसी भी तरीके से जम्मू-कश्मीर के हालात बेहतर बनाए जाएं और एक सियासी दौर शुरू किया जाए। जब तक मैं अपनी जमात से बात नहीं कर लेता कुछ कह नहीं सकता।

NCP नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा :

NCP नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा- हमें वहां अलायंस के तौर पर नहीं बुलाया गया था। अगर बुलाया गया होता तो अलायंस की तरफ से एक को ही बुलाया गया होता। वहां पार्टियों को दावत दी गई। गुपकार अलायंस के सदस्यों ने बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में हमने कोई ऐसी बात नहीं की जो अलायंस के एजेंडा के बाहर हो।

गुलाम नबी आजाद ने हम सबकी तरफ से वहां बात की और कहा कि, हम ये टाइमलाइन नहीं मानते हैं। डिलिमिटेशेन, चुनाव और राज्य का दर्जा नहीं। पहले डिलिमिटेशन फिर राज्य का दर्जा फिर चुनाव। चुनाव कराना ही है तो पहले राज्य का दर्जा लौटा दीजिए। उसके बाद हम चुनाव पर बात करेंगे

NCP नेता उमर अब्दुल्ला

उमर अब्दुल्ला ने आगे यह भी कहा- वहां किसी ने प्रधानमंत्री से नहीं कहा कि हम 5 अगस्त कबूल करते हैं। हमने कहा कि हम इससे नाराज हैं। PM से महबूबा मुफ्ती और फारुख अब्दुल्ला ने साफ कहा कि BJP को 370 हटाने का एजेंडा कामयाब कराने में 70 साल लगे। हमें 70 महीने लगेंगे तो भी हम अपने मिशन से पीछे नहीं हटेंगे।

बता दें कि, 24 जून को जम्मू कश्मीर के राजनीतिक दलों की सर्वदलीय बैठक करीब साढ़े 3 घंटे चली, इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि, "जम्मू कश्मीर में जमीनी लोकतंत्र को मजबूत करना केन्द्र सरकार की प्राथमिकता है। जम्मू कश्मीर के नेताओं के साथ आज की बैठक ऐसे विकसित और प्रगतिशील जम्मू कश्मीर के प्रति किये जा रहे प्रयासों की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है जिसमें चहुँमुखी विकास पर जोर है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co