उपचार से ठीक हो रहे हैं फारूक, ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत नहीं : उमर अब्दुल्ला
राज एक्सप्रेस। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि उनके पिता और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला इलाज से ठीक हो रहे हैं, उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत नहीं है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट के जरिए उनके पिता फारूक अब्दुल्ला के दोबारा कोरोना संक्रमित होने संबंधी खबरों का जवाब देते हुए कहा, '' इसमें कुछ भी असामान्य नहीं है। कोरोना रोगी अक्सर कुछ दिनों तक कोरोना से संक्रमित रहते हैं, क्योंकि वायरल का प्रभाव एकदम नहीं जाता, इसका कुछ असर रहता है। महत्वपूर्ण बात यह है कि वह उपचार से अच्छी तरह ठीक हो रहे हैं, इसलिए उन्हें किसी भी पूरक ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत नहीं है।"
उल्लेखनीय है कि डॉ. फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसकेआईएमएस) में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लेने के कुछ हफ्तों बाद गत 30 मार्च को कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। बाद में उन्हें बेहतर निगरानी के लिए डॉक्टरों की सलाह पर एसकेआईएमएस में भर्ती कराया गया था। जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को एसकेआईएमएस का दौरा किया था और डॉ. फारूक अब्दुल्ला के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी। इस बीच डॉ. फारूक अब्दुल्ला के जल्द ठीक होने के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस ने मंगलवार को पूरे जम्मू-कश्मीर में प्रार्थना सभा का आयोजन किया था।
जम्मू-कश्मीर सरकार ने मंगलवार से प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर एहतियात के तौर पर ऐसी सभी खेल गतिविधियों पर रोक लगी है, जिनमें खिलाड़ियों का करीब संपर्क होता है। यह फैसला प्रदेश में कोरोना मामलों में वृद्धि के मद्देनजर 12वीं कक्षा तक के सरकारी और निजी स्कूलों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के एक दिन बाद लिया गया है। इस बीच, जम्मू-कश्मीर सरकार ने पिछले महीने श्रीनगर को ओरेंज, जबकि अन्य सभी जोनों को ग्रीन जोन घोषित किया था। लखनपुर जोर को कंटेनमेंट जोन और ज्वाहर टनल क्षेत्र को रेड जोन बनाया गया है। पिछले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 561 नये मामले सामने आए हैं, जिसमें 384 कश्मीर डिविजन और 177 जम्मू डिवीजन से हैं।
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।