दिल्ली के सिरसपुर में गद्दे बनाने वाली फैक्ट्री में विकराल आग, धमाके की वजह से ढही बिल्डिंग
दिल्ली, भारत। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से आदमी की खबर सामने आई है कि, यहां सिरसपुर इलाके में गद्दे बनाने वाली एक फैक्ट्री है, जिसमें भीषण आग लग गई है। इतना ही नहीं फैक्ट्री में आग का धमाका इतना तेज था कि, एक बिल्डिंग भी ढह गई।
आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर दमकल की 20 गाड़ियां मौजूद :
बताया जा रहा है कि, सिरसपुर इलाके में गद्दे बनाने वाली फैक्ट्री में जोरदार आग लगी हुई है, जिससे हड़कंप मच गया। इसी दौरान तुरंत आग की घटना के बारे में दमकल विभाग को सूचित किया गया। तो वहीं, दमकल विभाग की टीम आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और घटनास्थल पहुंचकर आग को बुझाने का अभियान शुरू किया गया। मौके पर दमकल की 20 गाड़ियां मौजूद है और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि, आग की घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है और न ही यह पता चला है कि, आग की घटना किस कारण से हुई।
दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी परवेश ने बताया :
सिरसपुर इलाके में गद्दे बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग के संबंध में जानकारी देते हुए दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी परवेश ने बताया कि, "सिरसपुर में गद्दे बनाने वाली एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल की 20 गाड़ियों के रवाना कर दिया गया है। अभी घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना सामने नहीं आई है, लेकिन बिल्डिंग धमाके की वजह से ढह गई है। धमाके की वजह सिलेंडर, बॉयलर या अन्य कोई उच्च दबाव वाला कंटेनर हो सकता है। हमारी 20 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।''
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।