जम्मू-कश्मीर: जगत जननी माता वैष्णो देवी मंदिर में भीषण आग ने मचाया तांडव

जम्मू-कश्मीर के कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर में आज भीषण आग ने तहलका मचाया है। बताया जा रहा है कि, आग वैष्णो देवी मंदिर परिसर के केंद्र में लगी है।
जम्मू-कश्मीर: जगत जननी माता वैष्णो देवी मंदिर में भीषण आग ने मचाया तांडव
जम्मू-कश्मीर: जगत जननी माता वैष्णो देवी मंदिर में भीषण आग ने मचाया तांडवSyed Dabeer Hussain - RE

जम्मू-कश्मीर, भारत। देश में महामारी कोरोना का कहर थोड़ा कम होता नजर आ रहा है, लेकिन अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है। कोरोना काल के इस दौर में देश के अलग-अलग राज्यों में हो रही दुर्घटनाएं भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आये दिन कहीं न कहीं अनहोनी व हादसे की खबरें सुनने को मिल ही रही हैं। आज मंगलवार को जम्मू-कश्मीर की प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता वैष्णो देवी मंदिर में आग ने तांडव मचाया है।

मंदिर के कैश काउंटिंग एरिया में लगी आग :

सूत्रों के अनुसार, ये बात सामने आई है कि, जग जननी माता वैष्णो देवी मंदिर में जिस जगह पर भीषण आग लगी है, उधर मंदिर का कैश काउंटिंग एरिया है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और भीषण आग की लपटें भैरो घाटी तक देखी गई हैं। सामने आई तस्‍वीरों में नजर आ रहे दृश्य में आग की घटना वैष्णो देवी मंदिर परिसर के केंद्र में लगी है, जो जम्मू के कटरा में एक विशाल पहाड़ के ऊपर स्थित है। जहां आग लगी है, उस स्थान से प्राकृतिक गुफा की दूरी तकरीबन सौ मीटर है।

कैसे लगी आग :

माता वैष्णो देवी मंदिर में आग की घटना के दौरान कर्मियों ने बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही श्राइन बोर्ड के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही बोर्ड के फायर विंग के जवान मौके पर पहुंचे और अग्निशमन अभियान शुरू कर आग पर काबू पाने में जुट गए हैं। हालांकि, आग की घटना कैसे हुई, आग लगने की वजह क्‍या है, फिलहाल इस बारे में भी अभी कुछ तक मालूम नहीं चल पाया है, न ही अभी तक किसी जनहानि की खबर आई है।

माना जा रहा है कि, वीआईपी गेट के पास काउंटिंग रूम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। तो वहीं, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ द्वारा बताया गया कि, "आग पर काबू पा लिया गया है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co