दिल्ली में पहले सफदरजंग अस्पताल, फिर एक कपड़े के गोदाम में भभकी भीषण आग

दिल्‍ली के सफदरजंग अस्पताल के ICU वार्ड में आग लगी, आग पर काबू पाया ही गया कि फिर दिल्‍ली के गांधी नगर इलाके में एक कपड़े के गोदाम में भीषण आग लगने की खबर सामने आई...
दिल्ली में पहले सफदरजंग अस्पताल, फिर एक कपड़े के गोदाम में भभकी भीषण आग
दिल्ली में पहले सफदरजंग अस्पताल, फिर एक कपड़े के गोदाम में भभकी भीषण आग Priyanka Sahu -RE

दिल्ली, भारत। देश में जहां एक तरफ कोरोना से कोहराम मचा हुआ है, तो वहीं दूसरी ओर कई राज्यों से लगातार बड़े-बड़े हादसे, दुर्घटना व आगजनी की घटना सामने आ रही हैं। आज बुधवार को राजधानी दिल्‍ली से ताजा मामला सामने आया है। यहां आग की घटनाओं ने इस कदर तहलका मचाया कि, दो-दो जगहों पर आग की दुर्घटना हुई है।

गांधी नगर इलाके में कपड़े गोदाम में आग :

दरअसल, आज बुधवार सुबह पहले दिल्‍ली के सफदरजंग अस्पताल के ICU वार्ड में आग लगी है, आग पर काबू ही पाया गया और फिर दिल्‍ली के गांधी नगर इलाके में एक कपड़े के गोदाम में भीषण आग लगने की खबर सामने आ गई। इस दौरान जब दमकल विभाग को इसकी सूचना मिली तो, मौके पर फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां घटनास्‍थल के लिए रवाना हुई और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी।

ICU में आग, 50 मरीजों को किया रेस्क्यू :

इससे पहले आज सुबह दिल्‍ली के सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लगने की घटना सामने आई थी, जिसके बाद क़रीब 50 मरीज़ों को अस्पताल के दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, आग पर अब काबू पा लिया गया है। तो वहीं, अस्पताल की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, जिस वक्त आग लगी उस वक्त आईसीयू वार्ड में लगभग 50 मरीज थे। इसके अलावा चश्मदीदों ने बताया- आग आज सुबह साढ़े 6 बजे लगी थी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की 10 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं, फिलहाल आईसीयू और उसके आस पास कूलिंग का काम चल रहा है, जिस बिल्डिंग में आग लगी वह तीन मंजिला है। आग पहले फ्लोर पर लगी थी।

दिल्‍ली में आज दो जगहों आग की घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई, हालांकि आग के इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com