दिल्ली के ओखला फेज-1 में कपड़े मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में आग का तहलका

दिल्ली के ओखला फेज -1 में आज शुक्रवार को कपड़े की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में आग लग गई, भीषण आग को बुझाने के लिए मौके पर दमकल विभाग की 10 गाड़ियां पहुंची हैं...
दिल्ली के ओखला फेज-1 में कपड़े मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में आग का तहलका
दिल्ली के ओखला फेज-1 में कपड़े मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में आग का तहलकाSocial Media

दिल्‍ली, भारत। देश में फैली महामारी कोरोना वायरस के जारी कहर के बीच आगजनी जैसी घटनाएं भी तहलका मचा रही हैं। किसी न किसी राज्‍य की फैक्‍ट्रियों व गोदामों में भीषण आग भभक रही है। अब आज आज शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के ओखला फेज-1 में एक कपड़े मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में आग लगने की खबर सामने आई है।

मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में यहां आग की घटना हुई, वहां एक कपड़े मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है, जिसे आग ने निशाना बनाया और धू-धू कर भभकने लगी। आग लगने के बाद काला धुंआ आसमान की तरफ उठने लगा। आग विकराल न हो और इसे काबू करने के लिए दमकल विभाग को सूचित किया गया।

मौके पर पहुंचीं दमकल की 10 गाड़ियां :

इस दाैरान जैसे ही दमकल विभाग काे ओखला फेज-1 में एक कपड़े मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में आगजनी की घटना का पता लगाते ही घटनास्‍थल के लिए दमकल विभाग की गाड़ियां रवाना हुुई और मौके पर पहुंचीं दमकल विभाग की 10 गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई।

कैसे लगी फैक्ट्री में आग :

दिल्ली में ओखला फेज-1 में एक कपड़े मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में आग कैसे भभकी, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है और न ही अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना है।

बता दें कि, इससे पहले आज ही अफ्रीकी देश मिस्र की राजधानी काहिरा के पास ओबाैर में एक कपड़ा फैक्ट्री में आग ने तहलका मचाया था और भीषण आग की इस दुर्घटना में 20 लोगों की जान चली गई, जबकि 24 लोगों के आग में बुरी तरह जुलस कर घायल होने की पुष्टि हुई है। हालांकि, इस दौरान आग की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड विभाग के 15 वाहन घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। गौरतलब है कि, यहां इस दुर्घटना में इतने लोगों की जान का नुकसान तो हुआ ही, साथ में फैक्ट्री का काफी हिस्सा जलने से जान के साथ माल का भी काफी नुकसान हुआ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com