दिल्ली के निकोलसन रोड इलाके में एक दुकान भीषण आग की लपटों से घिरी, मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां मौजूद
दिल्ली, भारत। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज शुक्रवार को दूसरी बार आगजनी की घटना सामने आई है। दरअसल, अब दिल्ली के निकोलसन रोड इलाके में आगजनी की घटना हुई है।
एक दुकान में लगी है आग :
इस बारे में हाल ही में खबर सामने आई है कि, दिल्ली के निकोलसन रोड इलाके में भीषण आग की घटना ने तहलका मचाया है। इस दौरान कश्मीरी गेट के निकोलसन रोड इलाके में एक दुकान में आग लगी है, जिस दुकान में आज भभकी है, उसमें ऑटोमोबाइल सामग्री रखी थी। आग की बड़ी-बड़ी लपटों को देख और आग से निकलने वाले धुएं को देख अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तभी आगकी घटना के बारे में तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया गया और जानकारी दी गई कि, निकोलसन रोड इलाके में भीषण आग की घटना हुई है। तो वहीं, घटना के बारे में जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई और मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया मिली। जानकारी के अनुसार इस दौरान घटनास्थल पर आग बुझाने की कोशिश की जा रही है, दमकल विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।
आग की घटना में कोई हताहत नहीं :
दिल्ली के निकोलसन रोड इलाके में दुकान में लगी भीषण आग की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, आग की घटना में काफी नुकसान होने की संभावना है। इसके अलावा दुकान में आग कैसे लगी आग लगने की वजह क्या है, फिलहाल इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। इस दौरान दमकल विभाग आग बुझाने में जुटी हुई है, अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
बता दें कि, इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से ही सिरसपुर से आग की घटना सामने आई थी कि, यहां एक गद्दे बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग में तहलका मचाया। हालांकि, आग की घटना में भी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।