पुडुचेरी में नारायणसामी सरकार की परीक्षा की घड़ी- आज होगा फ्लोर टेस्ट
पुडुचेरी में नारायणसामी सरकार की परीक्षा की घड़ी- आज होगा फ्लोर टेस्टSocial Media

पुडुचेरी में नारायणसामी सरकार की परीक्षा की घड़ी- आज होगा फ्लोर टेस्ट

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी के लिए आज परीक्षा की घड़ी है, आज विधानसभा में बहुमत परीक्षण होगा, ऐसे में कांग्रेस के पास बहुमत का आंकड़ा कम है...

पुडुचेरी, भारत। इस साल 2021 में कई राज्‍यों में चुनाव है, जिसमें केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी भी है और पुडुचेरी में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस की सरकार पर संकट के बादल छाए हुए हैं। इस बीच आज पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी के लिए आज परीक्षा की घड़ी है, क्‍योंकि आज पुडुचेरी विधानसभा में बहुमत परीक्षण होना है।

फ्लोर टेस्ट पर सभी की नजर :

पुडुचेरी में कांग्रेस गठबंधन के विधायकों के इस्तीफे के बाद नारायणसामी की सरकार अल्पमत में है। हालांकि, मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी विधानसभा पहुंच चुके हैं और अब सभी की नजरें फ्लोर टेस्ट पर हैं। आज शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट के ज़रिए पता चल जाएगा कि, वी. नारायणसामी मुख्यमंत्री बने रहेंगे या नहीं? पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसाई साउंडराजन ने मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी से विधानसभा में अपनी सरकार का बहुमत साबित करने को कहा है। उनके निर्देश के अनुसार, सदन सोमवार को बैठक करेगी और इसका एकमात्र एजेंडा विश्वास मत होगा।

फ्लोर टेस्ट से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका :

केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में रविवार को सत्ता बचाने की जुगत में जुटी कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, बात ये है कि, आज होने वाले फ्लोर टेस्ट के ठीक एक दिन पहले कांग्रेस के विधायक के लक्ष्मीनारायणन और DMK विधायक के के वेंकटेशन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

आखिर कैसे बहुमत साबित करेंगी कांग्रेस :

अब कांग्रेस नीत गठबंधन के पास सिर्फ 12 विधायकों का समर्थन है और बहुमत के लिए कांग्रेस गठबंधन को 14 विधायकों का आंकड़ा चाहिए। ऐसे में कांग्रेस के लिए विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट में सरकार बचाने को बहुमत साबित करना बेहद चुनौतीपूर्ण हो सकता है और विधानसभा में शक्ति परीक्षण के दौरान उनकी सरकार के गिरने की पूरी संभावना है।

इस बीच पुडुचेरी विधानसभा में निर्दलीय विधायक वी. रामचंद्रन ने कहा- मैं माजूदा सरकार का समर्थन कर रहा हूं। मैं अपनी राय नहीं बदलना चाहता हूं, मैं सोचता हूं कि मौजूदा सरकार का विधानसभा में बहुमत नहीं रहेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com