जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर- मारे गए लश्कर के 4 आतंकी

जम्मू-कश्मीर में शोपियां के मुनिहाल इलाके में आज सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें चार आतंकवादी मारे गए हैं। कश्मीर जोन पुलिस ने दी इस बात की जानकारी...
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर- लश्कर के 4 आतंकी मारे गए
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर- लश्कर के 4 आतंकी मारे गएSocial Media

जम्मू-कश्मीर, भारत। देश में फिर से कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है और इन नाजुक हालातों के बीच आतंकी फिर अपनी काली करतूत करने लगे है। आज सोमवार तड़के ये बड़ी खबर सामने आई है कि, जम्मू-कश्मीर में शोपियां जिले के मुनिहाल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई।

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता :

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर के दौरान आज सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है, क्‍योंकि इस दौरान चार आतंकियों को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि, ये सभी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे। मारे गए आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

सेना का एक जवान घायल :

तो वहीं, इस ऑपरेशन के दौरान सेना के एक जवान घायल होने की पुष्टि हुई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, मारे गए लश्कर-ए-तैयबा के चारों आतंकियों की पहचान भी कर ली गई है, इनमें आमिर शरीफ निवासी बाटापोरा, रईस अहमद भट निवासी डीकेपोरा शोपियां, आकिब मलिक निवासी अरशीपोरा शोपियां जबकि चौथे की पहचान अल्ताफ अहमद वानी के तौर पर हुई है। ये लश्कर-ए-मुस्तफा (LeM) और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से संबंधित थे। ये सभी युवक पिछले छह महीने से अपने घरों से लापता थे।

कश्मीर के IGP ने कहा :

तो वहीं, इस एनकाउंटर को लेकर कश्मीर के IGP, विजय कुमार ने जानकारी देेे हुए बताया- जम्मू-कश्मीर के शोपियां में चल रहे एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के सभी चार आतंकी मारे गए हैं। इस दौरान सेना का एक जवान घायल हो गया। ऑपरेशन अब पूरा हो गया है और हालात हमारे नियंत्रण में है।

भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद बरामद :

शोपियां जिले के मुनिहाल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ होने के बाद मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद भी बरामद हुए हैं। इस दौरान कुछ मकानों को क्षति भी पहुंची है। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद सुरक्षाबलों ने कोई और आतंकी मौजूद न होने की पुष्टि होने पर अभियान को समाप्त करने की घोषणा कर दी है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, ''शोपियां के मनिहाल इलाके में रात करीब 2 बजे मुठभेड़ शुरू हुआ था। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ (CRPF) के संयुक्त अभियान में 4 अज्ञात आतंकवादी मारे गए है। सुरक्षाबलों को कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद ऑपरेशन शुरू हुआ था।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com