जी-20 बैठक : श्रीनगर में एनएसजी, मार्कोस की तैनाती
श्रीनगर। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में चार दिन बाद होने वाले उच्च स्तरीय जी-20 कार्यकारी समूह की बैठक से पहले किसी भी प्रकार की सुरक्षा खतरा से निपटने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), जिसे 'ब्लैक कैट्स' के नाम से भी जाना जाता है और समुद्री कमांडो (मार्कोस) की श्रीनगर में तैनाती की गई है।
गुरुवार को, श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर ब्लैक कैट्स दिखाई दिए और उन्होंने वहां की सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया। एनएसजी को पुलिस और सीआरपीएफ के साथ लाल चौक पर होटलों के अंदर दाखिल होते हुए भी देखा गया।
शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में 22 से 24 मई तक जी-20 बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसकी सुरक्षा के लिए डल झील में मरीन कमांडो तैनात किए गए हैं। मरीन कमांडो ने आतंकवादी खतरों से निपटने के लिए डल झील के चारों ओर पहरा दे रहे हैं।
कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, श्री विजय कुमार ने कहा कि जी-20 बैठक को तीन स्तरीय सुरक्षा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि हवाई निगरानी करने के लिए, ड्रोन-रोधी उपकरण लगाए जा रहे हैं औप हम इसके लिए एनएसजी और सेना की भी सहायता ले रहे हैं।
श्री कुमार ने यह भी कहा कि जी-20 की बैठक में कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा लेकिन कुछ लोग यह अफवाहें फैला रहे हैं और उनकी पहचान की जाएगी और उन्हें कानून के दायरे में लाया जाएगा।
ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि जी-20 देशों के विदेशी प्रतिनिधि डल झील में नौका का आनंद ले सकते हैं। जी-20 प्रतिनिधियों को 24 मई को गुलमर्ग के स्की रिजॉर्ट में लेकर जाया जाएगा और वे 25 मई को दिल्ली वापस लौट जाएंगे।
विशिष्ट कमांडो की तैनाती के अलावा पुलिस, सेना, सीआरपीएफ और एसएसबी ने पूरी घाटी में अपनी सुरक्षा का विस्तार किया है। श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने स्थानीय लोगों और वाहनों की तलाशी लेनी शुरू कर दी है।
जी-20 बैठक का संचालन सुचारू रूप से होने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं और यह 2019 में अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद कश्मीर में पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय आयोजन है।
बुधवार को जम्मू कश्मीर पुलिस ने स्थानिय लोगों को कुछ अंतरराष्ट्रीय मोबाइल फोन नंबरों से बचने की सलाह दी, जिसका उपयोग आगामी जी-20 कार्यक्रमों और राष्ट्र विरोधी संदेशों एवं अफवाह फैलाने के लिए उपयोग किया जा रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।