दिल्‍ली NCR में बारिश जारी
दिल्‍ली NCR में बारिश जारीSocial Media

दिल्‍ली NCR में बारिश जारी- तापमान में गिरावट से हल्की ठंड का होने लगा अहसास

दिल्‍ली समेत पूरे एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है, यहां बारिश रुक-रुककर अभी भी जारी है। बारिश व तेज हवाओं से तापमान में गिरावट दर्ज होने से हल्की ठंड का होने लगा अहसास...

हाइलाइट्स:

  • दिल्‍ली एनसीआर समेत कई इलाकों में हो रही बारिश

  • तेज हवा और बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज

  • लोगों को होने लगा हल्की ठंड का अहसास

  • मौसम विभाग का कहना, आज पूरे दिन बारिश रह सकती जारी

दिल्ली, भारत। इन दिनों मौसम का मिजाज कुछ अलग ही हैं, कब किस ओर करवट ले ले कहा नहीं जा सकता। अभी एक दो दिनों से तो देश के कई राज्‍य झमाझम तेज बारिश की बौछारों से भीग रहे हैं। इसी तरह राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली समेत पूरे एनसीआर में मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया है, यहां रविवार की सुबह से शुरू हुई बारिश रुक-रुककर अभी भी जारी है।

बारिश की वजह से तापमान में गिरावट :

बताया जा रहा है कि, दिल्‍ली एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है और बारिश व तेज हवाओं की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज हो रही है, जिसके चलते लोगों को हल्की ठंड का भी अहसाल होने लगा है। इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि, आज पूरे दिन बारिश जारी रह सकती है। साथ ही मौसम विभाग द्वारा यह भी कहा गया- अगले कुछ घंटों के दौरान दिल्ली के अलावा हरियाणा के गुरुग्राम, औरंगाबाद, पलवल, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पानीपत, सोनीपत और यूपी के नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ में गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है।

दिन भर छाए रहेंगे बादल :

मिली जानकारी के अनुसार, आज सोमवार को भी दिन भर बादल छाए रहेंगे व हल्की बारिश की संभावना है। साथ ही अधिकतम तापमान में और गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार और रविवार को सफदरजंग में 20.2 एमएम, पालम में 1.8 एमएम, लोदी रोड में 19 एमएम, रिज में 28.8 एमएम, आया नगर में 5.6 एमएम बारिश हुई। इसके अलावा आज सोमवार को अधिकतम तापमान महज 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com