Orange Alert: दिल्ली NCR के हिस्सों में भारी बारिश से सड़कों पर भरा लबालब पानी

Orange Alert: दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है, जिससे कई हिस्सों में तेज बारिश के बाद जलभराव हुआ और दिल्लीवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Orange Alert: दिल्ली NCR के हिस्सों में भारी बारिश से सड़कों पर भरा लबालब पानी
Orange Alert: दिल्ली NCR के हिस्सों में भारी बारिश से सड़कों पर भरा लबालब पानी Social Media

Orange Alert: मानसूनी मौसम के चलते इन दिनों मौसम के तेवर हर दिन बदलते नजर आ रहे हैं, कभी कहीं भारी बारिश, तो कही हल्की बारिश का दौर देखा जा रहा है। तो वहीं, अब देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

भारी बारिश से दिल्लीवासियों को काफी परेशानी :

दिल्लीवासियों को भारी बारिश की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि सड़कों पर लबालब पानी भरा है। दिल्ली में आईटीओ (ITO) के पास सड़क पर पानी भर गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए कहा कि, "आजादपुर अंडरपास में भी 1.5 फीट तक पानी जमा हो गया है। जलभराव के कारण आजादपुर अंडरपास बंद कर दिया गया है। इन रास्तों पर जाने से बचें। मिंटो ब्रिज के नीचे जलभराव के कारण दोनों तरफ से ट्रैफिक की आवाजाही बंद है। वहीं, मूलचंद अंडरपास में भी पानी भर जाने के कारण ट्रैफिक मूवमेंट प्रभावित है।"

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट :

इस दौरान मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, अगले तीन दिनों तक बारिश होने का अनुमान है और आज दिल्ली में दिन भर बारिश होगी, जिसके चलते दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा कई इलाकों में बादलों की गरज और बिजली की चमक के साथ बारिश हो सकती है।

बारिश ने 12 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा :

बताया गया है कि, दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश का सिलसिला जारी है। दिल्ली में आज सुबह हुई कुछ घंटों की बारिश ने बीते करीब 12 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 2009 के बाद यह पहली बार है, जब अगस्त महीने में एक दिन में इतनी बारिश हुई है। मौसम विज्ञान विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के सफदरजंग में सुबह 2.30 से 5.30 बजे के दौरान 73.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com