ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा प्रधानमंत्री समेत तमाम नेताओं ने दी बधाई

विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में रजत पदक जीत कर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने बधाई दी है।
ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा प्रधानमंत्री समेत तमाम नेताओं ने दी बधाई
ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा प्रधानमंत्री समेत तमाम नेताओं ने दी बधाईSyed Dabeer Hussain - RE

दिल्ली, भारत। भारत के नीरज चोपड़ा को आज रविवार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है, क्‍योंकि उन्‍हाेंने अमेरिका में खेली गई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 19 साल बाद पदक जीतकर इतिहास रचा है और इस चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले प्रथम भारतीय पुरुष बन गए हैं। इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने नीरज चोपड़ा को बधाई दी है।

PM मोदी ने दी नीरज चोपड़ा को बधाई :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने पर बधाई दी।

हमारे सबसे प्रतिष्ठित एथलीटों में से एक बड़ी उपलब्धि! विश्व चैंपियनशिप में ऐतिहासिक रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई। यह भारतीय खेलों के लिए एक विशेष क्षण है। नीरज को उनके आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

विश्व चैम्पियनशिप में शानदार रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई । शानदार उपलब्धि जो भारतीय खेलों को आगे ले जायेगी ।

विदेश मंत्री एस जयशंकर

रक्षा मंत्री ने दी बधाई :

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नीरज चोपड़ा को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने पर बधाई दी।

सूबेदार नीरज चोपड़ा के शानदार प्रदर्शन से भारत उत्साहित। यूजीन, ओरेगन में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने पर दी उन्हें बधाई। उनकी कड़ी मेहनत, धैर्य और दृढ़ संकल्प के उत्कृष्ट परिणाम मिले हैं। हमें उस पर गर्व है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

CM योगी ने दी बधाई :

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- आज विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा जी ने जेवलिन थ्रो प्रतिस्पर्धा में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। भारत का मानवर्धन करती इस अविस्मरणीय उपलब्धि हेतु आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हमें आप पर गर्व है।

नीरज चोपड़ा ने विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतकर फिर इतिहास रचा है । वह विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरूष और अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद दूसरे भारतीय एथलीट बन गए... बधाई ।

कानून मंत्री किरेन रीजीजू

नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर जीतकर इतिहास रच दिया है। यह पहली बार है जब भारत ने इस चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है। अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में कांस्य पदक जीता था। मैं उन्हें बधाई देता हूं। उन्होंने हरियाणा को गौरवान्वित किया है।

हरियाणा के सीएम एमएल खट्टर

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुष भाला फेंक में रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई। वह कितना ऐतिहासिक क्षण है जब वह इस चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष बने! बिल्कुल प्रतिभाशाली! हमें बहुत गर्व है!

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com