दिल्ली में डेंगू के आतंक ने बढ़ाई चिंता- आज स्वास्थ्य मंत्री करेंगे समीक्षा बैठक

दिल्ली में डेंगू की स्थिति को लेकर आज सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया समीक्षा बैठक भी करने वाले हैं। यहां, डेंगू के मामलों का आंकड़ा 1000 को पार कर चुका है...
दिल्ली में डेंगू के आतंक ने बढ़ाई चिंता- आज स्वास्थ्य मंत्री करेंगे समीक्षा बैठक
दिल्ली में डेंगू के आतंक ने बढ़ाई चिंता- आज स्वास्थ्य मंत्री करेंगे समीक्षा बैठकSocial Media

हाइलाइट्स :

  • दिल्‍ली में डेंगू का आतंक तेजी से फैल रहा

  • दिल्‍ली में डेंगू के मामलों का आंकड़ा 1000 से पार

  • दिल्ली की डेंगू स्थिति पर आज होगी समीक्षा बैठक

  • समीक्षा बैठ में डेंगू स्थिति पर विस्तार से चर्चा

दिल्‍ली, भारत। आतंक मचाने वाली महामारी कोरोना वायरस ने अपने पैर पसार जबरदस्‍त आफत मचा रखी थी, जिससे अब थोड़ी राहत मिली ही थी कि, डेंगू का आतंक मचने लगा। डेंगू तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहा है, जिससे डेंगू के मामलों में वृद्धि दर्ज हो रही है। दिल्ली में डेंगू के आतंक ने चिंता बढ़ा दी है, इस बीच आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया अहम बैठक करेंगे।

मनसुख मांडविया की दिल्ली की डेंगू स्थिति पर समीक्षा बैठक :

दिल्ली में डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच आज 1 नवंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया दिल्ली में डेंगू की स्थिति पर समीक्षा बैठक करने वाले है, जिसमें वर्तमान डेंगू स्थिति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। दरअसल, केंद्र की कोशिश है कि, राजधानी में अब डेंगू के मामले और ज्यादा बढोतरी न हो, इसके लिए वो दिल्ली सरकार की हर संभव मदद करना चाहती है एवं इसी के चलते मनसुख मंडाविया आज समीक्षा बैठक करेंगे, जिस में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र और राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

दिल्ली की डेंगू स्थिति :

दिल्ली की डेंगू स्थिति की बारे में जानना है तो यहां के डेंगू के मामलों पर गौर करना होगा, जाे इस प्रकार है। बता दें कि, इस साल राजधानी दिल्‍ली में डेंगू के मामलों का आंकड़ा 1000 को पार कर चुका है, इस दौरान इनमें भी इस महीने के 23 दिनों के अंदर डेंगू के 665 मामले दर्ज हुए थे, जबकि पिछले हफ्ते में 280 मामले सामने आ चुके हैं।

तो वहीं, दिल्‍ली में डेंगू के कहर के कारण अस्पताल में भी मरीजों की संख्या बढ़ती दिख रही है, ऐसे में दिल्ली की सरकार द्वारा कोविड आरक्षित बिस्तरों को भी डेंगू मरीज के इलाज में इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी है। इसके अलावा भी दूसरे अस्पतालों में बेड बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है, हाल ही में 1000 डेंगू मरीजों को रामलीला मैदान में बनाए गए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com