दिल्ली सचिवालय में नवनियुक्त मंत्री आतिशी ने अपने विभाग का संभाला प्रभार
दिल्ली, भातर। हाल ही के दिनों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अरविदं केजरीवाल सरकार में दो नए मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी शामिल हुए है। कल गुरूवार को मंत्री पद भी शपथ ग्रहण करने के दूसरे दिन आज शुक्रवार को नवनियुक्त मंत्री आतिशी ने दिल्ली सचिवालय पहुंचकर अपना विभाग संभाला।
नवनियुक्त मंत्री आतिशी बोली- हम दिल्ली वालों के हित में काम करेंगे :
इस दौरान दिल्ली में नवनियुक्त मंत्री आतिशी ने अपने विभाग का प्रभार संभाला साथ ही विभाग का कार्यभार संभालने के पहले दिन अपनी प्रतिक्रिया भी दी, जिसमें उन्होंने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा- हम दिल्ली वालों के हित में काम करेंगे। मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और पूरी आम आदमी पार्टी शुरू से सच्चाई की लड़ाई लड़ती रही है और लड़ती रहेगी वो (बीजेपी) चाहे कितने भी हमारे नेताओं को जेल में डाल दें।
दिल्ली के राजभवन में दोनों मंत्रियों ने ली शपथ :
बता दें कि, दिल्ली में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के बाद अब सौरभ भारद्वाज और आतिशी उनके पद की ज़िम्मेदारियों को संभालेंगे। कल दिल्ली के राजभवन में दोनों मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की। इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और उनकी कैबिनेट के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। इस दौरान सौरभ भारद्वाज और आतिशी दिल्ली में नई शिक्षा मंत्री एवं ऊर्जा और पर्यटन विभाग जिम्मेदारी संभालेंगी, जबकि सौरभ भारद्वाज दिल्ली में नए स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर स्वास्थ्य, पानी और उद्योग विभाग का पदभार संभालेंगे।
शपथ लेने के बाद भी नवनियुक्त मंत्री आतिशी ने अपनी प्रतिक्रिया में केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा था- केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार के दो वरिष्ठ मंत्रियों को झूठे Cases में Jail में डाल दिया है जब तक वो रिहा होकर नहीं आते हैं, हम उनकी ज़िम्मेदारी निभाएंगे उनके वापस आने पर वही दोनों फिर से शिक्षा और स्वास्थ्य का काम संभालेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।